
सागर। अपनी दुकान में बैठी महिला पर दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दीं। हालांकि इस घटना में महिला बाल-बाल बच गई लेकिन यह घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इस वारदात के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर जिले के सीएसपी ने अलग-अलग टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ये मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
पूरा मामला
घटना सागर जिले के मोतीनगर थाना इलाके का है। यहां अपनी दुकान में स्वाति साहू नाम की एक महिला बैठी हुई थी। इसी दौरान आरोपी वासु अहिरवार अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आया और उसने बंदूक निकालकर फायरकर दिया। हालांकि गनीमत रही कि घटना में स्वाति को गोली नही लगी। बाद में स्वाति ने पुलिस थाने जाकर शिकायत की। गौरतलब है कि आरोपी वासु अहिरवार के खिलाफ पिछले दिनों स्वाति साहू के बेटे संस्कार साहू के अपहरण का भी मामला दर्ज किया गया था। उस समय पुलिस में शिकायत की गई थी कि वासु ने संस्कार को किडनैप कर एक लाख रूपए फिरौती मांगी थी। हालांकि यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जिसमें आरोपी फायर करता और मौके से भागता हुआ दिखाई दे रहा है।
पहले भी धमकाता रहा है वासु
स्वाति साहू का आरोप है कि उनके लड़के संस्कार साहू के अपहरण के बाद आरोपी वासु लगातार फोन पर उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दे रहा था। इसके साथ ही वह अपने खिलाफ दर्ज कराई गई पुलिस कंप्लेन से भी नाराज था। जिसके बाद वासु ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए सागर एसपी के निर्देश पर तीन अलग-अलग टीमें बनाकर वासु और उसके साथियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
#सागर : दिन दहाड़े फायरिंग का वीडियो #सोशल_मीडिया पर वायरल, #मोतीनगर_थाना_क्षेत्र के बदमाश फैला रहे हैं दहशत। आपसी रंजिश से जुड़ा है मामला, #पुलिस ने शुरू की जांच; देखें #VIDEO @collectorsagar @MPPoliceDeptt #Firing #ViralVideo #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BFxPyRXvBD
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 4, 2023