
जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा उस समय हुआ जब उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 13 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अलीगढ़ से जयपुर आ रही थी बस
पुलिस के अनुसार, हलैना महुआ हाईवे पर हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश (यूपी) सड़क परिवहन की बस अलीगढ़ डिपो की है। बस अलीगढ़ से जयपुर आ रही थी। ट्रेलर भी जयपुर की तरफ आ रहा था। तभी अचानक दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 8 लोगों को भरतपुर रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चारों महिलाओं के शवों को अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के बलिया में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी, 3 की मौत