
भोपाल एम्स में भी अब कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का इलाज किया जाएगा। मंगलवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एम्स भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
#भोपाल: अब #एम्स में भी होगा #कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का इलाज, मंत्री #विश्वास_सारंग ने एम्स भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक।@VishvasSarang #AIIMS #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4ldN8llcSv
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 1, 2022
अब एम्स में भी होगा इलाज
भोपाल एम्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मंत्री सारंग ने कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का एम्स में भी इलाज कराने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद भोपाल के निजी अस्पतालों के साथ-साथ अब एम्स में भी कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों का इलाज किया जाएगा। मंत्री सारंग ने कहा कि गैस पीड़ितों में बड़े स्तर पर कैंसर की शिकायतें मिल रही है। गैस पीड़ितों का इलाज प्रदेश सरकार सुचारू रूप से कर रही है।
बैठक में मंत्री के साथ ये रहे मौजूद
चिकित्सा मंत्री सारंग के साथ हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह, एम्स सुपरिटेंडेंट मनीषा श्रीवास्तव, गैस राहत विभाग के प्रमुख सचिव करलिन खेन्गवार देशमुख और गैस राहत संचालक बसंत कुर्रे मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: MP Foundation Day 2022 : महाकाल लोक थीम पर बना मंच.. होगी ‘शिव महिमा’; शंकर-एहसान-लॉय देंगे बैंड प्रस्तुति