
भोपाल। मप्र में पिछले साल से शुरू हुए नाम बदलो अभियान अभी तक जारी है। शिवराज सरकार लगातार जगहों के नाम बदल रही है। होशंगाबाद, बाबई और शिवपुरी के बाद अब औबेदुल्लागंज और शाहजहांबाद का भी नाम बदलने की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: NCC सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि चुनौतियों का मुकाबला करने में बनाती है सक्षम: राज्यपाल पटेल

गुलामी के सारे कलंक मिटाएं जा रहे हैं: शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ‘नर्मदापुरम’ किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार। बीजेपी शर्मा ने आगे कहा कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव चल रहा है। जिसमें गुलामी के सारे कलंक मिटाएं जा रहे हैं। औबेदुल्लागंज को भी रामगंज किया जाना चाहिए शहजानाबाद का भी नाम बदला जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ग़ुलामी के प्रतीक चिन्हों नामों को बदला और हटाया जा रहा है। यह स्वागत और अभिनंदनीय निर्णय है। हुमायूँ, बाबर, अकबर, औरंगज़ेब यह सभी लुटेरे थे। इनके नामों निशान मिटा दिए जाएंगे।
इन शहरों की केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति
मध्य प्रदेश में अब शहरों के नाम बदले जा रहे हैं। होशंगाबाद का नया नाम नर्मदापुरम, बाबई को माखन नगर के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। जिसके बाद नाम परिवर्तन के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए थे। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद होशंगाबाद जिला नर्मदापुरम और बाबई नगर माखन नगर के नाम से जाना जाएगा।
ये भी पढ़ें: Budget 2022: CM शिवराज बोले- छोटे किसानों और आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा बजट