जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ में कटनी के नवाचार को मिली राज्य स्तर पर सराहना, सभी जिलों को लाड़ली बहना सेना के ड्रेस कोड पैटर्न को अपनाने के निर्देश मिले

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में छाया रहा कटनी

कटनी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में कटनी जिले की नवाचार की व्यापक सराहना की गई। बुधवार को आयुक्त महिला एवं बाल विकास डॉ. आर. आर. भोंसले ने प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा के दौरान कटनी जिले में लाड़ली बहना सेना के ड्रेस पैटर्न के अभिनव नवाचार की बेहद प्रशंसा की।

लाड़ली बहना सेना के ड्रेस कोड पैटर्न को अपनाने के निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ. भोंसले ने राज्य स्तरीय पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन में कटनी जिले की अभिनव पहल को शामिल करवा कर प्रदेश के सभी जिलों को कटनी जिले के लाड़ली बहना सेना के ड्रेस कोड पैटर्न को अपनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यह अभिनव नवाचार करने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला है। जहां ड्रेस कोड के साथ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना का गठन किया गया है।

हर विकासखंड का अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों को मिलाकर कुल 497 लाड़ली बहना सेना का प्रथम चरण में गठन किया गया है। प्रत्येक विकासखंड की लाड़ली बहना सेना का अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड है। विकासखंड कटनी मुड़वारा (ग्रामीण) का लाल रंग, कटनी शहरी का गुलाबी, रीठी विकासखंड का पीला, बहोरीबंद विकासखंड का भूरा, बड़वारा विकासखंड का गुलाबी और ढीमरखेड़ा विकासखंड का आसमानी एवं विजयराघवगढ़ विकासखंड का पीला रंग का ड्रेस कोड लाड़ली बहना सेना ने तय किया है। छोटे गांव मे लाड़ली बहना सेना मे 11 और बड़े गांव मे 21 सदस्य तक शामिल है।

उल्लेखनीय है कि योजनांतर्गत जिले में रिकॉर्ड दो लाख 30 हजार लाड़ली बहनों के खाते मे अब तक एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित हो चुकी है। शेष लाड़ली बहनों के खातों की डीबीटी सक्रिय करने की कार्यवाही तेजी से जारी है, ताकि सभी पात्र बहनों को योजना के प्रावधानों के तहत 1 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि उनके खातों मे डाली जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button