इंदौरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

केरल में दिल दहला देने वाला हादसा: कार में लगी आग, प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की जलकर मौत

केरल के कन्नूर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक कार में अचानक आग लगने से एक प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हादसा तब हुआ जब प्रजीत पत्नी रीशा को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय कार में 6 लोग सवार थे। आग लगते ही पीछे की सीट पर बैठे चारों लोग किसी तरह कार से उतरने में सफल हो गए। आग की चपेट में आकर पति-पत्नी जिंदा जल गए।

झारखंड में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, तीन जवान घायल

फाइल फोटो

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में गुरुवार को IED विस्फोट से CRPF के तीन जवान घायल हो गए। सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीनों जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाईबासा जिले में ये धमाका तब हुआ जब जवान लातेहार के जंगल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। तीनों की पहचान हेड कांस्टेबल आरओ राकेश पाठक, सिपाही बी डी अनल और सिपाही पंकज यादव के रूप में हुई है।

बिहार के बेतिया में 2 हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, सत्याग्रह एक्सप्रेस की 5 बोगियां पीछे छूटीं

बिहार के बेतिया में गुरुवार को चलती ट्रेन के कुछ कोच इंजन से अलग हो गए। जिसके बाद ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से आनंदविहार टर्मिनल जा रही थी। उसी दौरान मझौलिया स्टेशन से ट्रेन के निकलते ही गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कुछ कोच इंजन से अलग हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए।

इंदौर के बीसीएम ग्रुप के 40 ठिकानों पर IT का छापा, खरीदार बनकर पहुंचे थे अधिकारी

इंदौर। इंदौर के रियल एस्टेट समूह बीसीएम ग्रुप पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। समूह के संचालक राजेश मेहता और उनके परिजनों के प्रतिष्ठान और निवास पर यह कार्रवाई चल रही है। अलग-अलग शहरों में समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। कुछ दिनों पहले ही कोकिलाबेन अस्पताल में भी इस समूह की भागीदारी की बात सामने आई थी। जिसका उद्घाटन पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने किया था।

जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों पहले आयकर विभाग के अधिकारी खरीदार बनकर यहां पहुंचे थे। कागज पर कम दामों पर बिक्री दिखाने की पुष्टि होने के बाद ही छापेमार कार्रवाई की गई। पूरी खबर पढ़ें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button