
मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के निर्देश के बाद लगातार कर्रवाई की जा रही है। इसी बीच शनिवार सुबह छतरपुर में एक आदतन अपराधी इरफान के घर पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चला दिया। इरफान पर कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
पहले से तैयारी में था प्रशासन
जानकारी के मुताबिक, इरफान के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई के लिए पुलिस व प्रशासन करीब एक महीने पहले से ही तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह से ही अमला बुलडोजर लेकर उसके घर को तोड़ने के लिए पहुंच गया। प्रशासन ने छतरपुर शहर के संकट मोचन पहाड़ी स्थित मकान पर कार्रवाई की है। आरोपी को अपराधों में संलिप्तता से दूर रहने के लिए कहा गया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
मौके पर पुलिस बल मौजूद
नगर पालिका की टीम और पुलिस महकमे के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद पन्ना रोड स्थित नंदा कॉलोनी में कब्जा की गई साढ़े 7 एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में नौगांव एसडीओपी शशांक जैन, छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी सहित भारी पुलिस बल मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, करोड़ों के मॉल पर दूसरे दिन भी चला निगम का बुलडोजर