
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन की तहसील बड़नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़नगर एसडीएम की कुर्सी पर बैठे किसी अन्य युवक को सोशल मीडिया पर देखा गया। लोगों ने एसडीएम आकाश सिंह को इसकी सूचना दी। सोशल मीडिया पर जो फोटो-वीडियो सामने आए हैं उनमें एक युवक एसडीएम आकाश सिंह की कुर्सी पर बैठा दिख र हा है। मामला संज्ञान में आते ही एसडीएम ने बडनगर थाना प्रभारी मनीष सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ठेकेदार का कर्मचारी है युवक
दरअसल, बडनगर विधानसभा में पदस्थ एसडीएम आकाशसिंह के कार्यालय के पास बने नायब तहसीलदार के कार्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान कार्य करवाने वाले ठेकेदार का एक कर्मचारी एसडीएम ऑफिस जाकर उनकी सीट पर न सिर्फ बैठ गया बल्कि फोटो भी खिंचवाया। रविवार को युवक ने फेसबुक स्टेटस पर यह फोटो शेयर कर दिया। एसडीएम की कुर्सी पर बैठे युवक का फोटो स्टेटस पर आते ही कई लोगों ने इसे देखा और थोड़ी ही देर में यह वायरल हो गया।
फोन पर बोला- माफ कर दीजिए
एसडीएम ऑफिस के कर्मचारियों ने भी फोटो देखा तो वे हैरान रह गए। फोटो में पीछे अनुविभागीय दंडाधिकारी लिखी बड़ी और पास में एसडीएम की छोटी नेम प्लेट स्पष्ट दिखाई दे रही है। इसके अलावा टेबल पर तिरंगा और अनेक कागजात रखे दिख रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सद्दाम पटेल निवासी गाराखेड़ी है। peoplesupdate.com ने जब युवक से मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसने कहा कि गलती हो गई है माफ कर दीजिए।
एसडीएम बोले- कार्रवाई के निर्देश दिए
एसडीएम आकाशसिंह ने बताया कि सोशल मीडिया ओर अन्य अधिकारी के द्वारा संज्ञान में बताया गया की कोई युवक आपकी कुर्सी पर बैठ है और उसने फ़ोटो फेसबुक पर वायरल की है।संज्ञान में आते ही बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा को युवक पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।हालांकि युवक माफी मांग रहा था।
यह भी पढ़ें Indore : फर्जी पहचान से नहीं घूम सकेंगे अपराधी, बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही निकलेगी कुंडली