
नई दिल्ली। पूर्व नंबर एक निशानेबाज सौरभ चौधरी ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए राइफल एवं पिस्टल निशानेबाजों के राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स (5 और 6) में पहला स्थान हासिल किया, जबकि मनु भाकर ने भी लगातार जीत दर्ज की। सौरभ और मनु ने क्रमश: पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 ट्रायल्स जीते। मनु ने बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी6 ट्रायल्स में भी पहला स्थान हासिल किया था। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अगस्त में बाकू में होने वाले विश्व चैंपियनशिप और 23 सितंबर से हांगजोऊ में एशियाई खेलों के लिए टीम की घोषणा से पहले यह अंतिम दौर के ट्रायल्स हैं। पेरिस ओलिंपिक 2024 कोटा विजेता स्वप्निल कुसाले ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरुष वर्ग की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) में पहला स्थान हासिल किया। सौरभ ने 242.2 अंक से जीत हासिल की, जबकि नौसेना के उज्जवल मलिक 240.4 अंक से दूसरे और पंजाब के उदयवीर सिद्धू 218.6 अंक से तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी5 में मनु 24 शॉट के फाइनल में 242.8 अंक से पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने हरियाणा की साथी सुरभि राव को 4.7 अंक से पछाड़ा। रूचिता तीसरे स्थान पर रहीं।