
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) दोनों इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, नोरा फतेही और आर्यन खान की कुछ कॉमन लोगों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों ने एक ही फैन के साथ अलग तस्वीरें क्लिक कराई हैं। ऐसे में फैंस द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
फैंस लगा रहे डेटिंग के कयास
हाल ही में आर्यन खान और नोरा फतेही दुबई वेकेशन पर गए थे। अब उनकी कुछ लोगों के साथ की फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
वायरल हुई आर्यन-नोरा की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर आर्यन-नोरा की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें आर्यन खान और नोरा फतेही दुबई में एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किए गए हैं। फोटो का बैकग्राउंड एक जैसा है। उनके साथ नजर आ रहे फैन भी एक ही हैं। हालांकि, आर्यन और नोरा की कोई तस्वीर साथ में देखने को नहीं मिली है, लेकिन दो ऐसी सेल्फी सामने आई हैं, जिनमें दोनों ने एक ही लड़की के साथ फोटो खिंचवाई है। इन फोटोज से लोगों में इस नए ‘कपल’ को लेकर खलबली मच गई है।
यूजर्स को हुई अनन्या पांडे की चिंता
आर्यन खान और नोरा फतेही की इन फोटोज पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे भाई ये क्या हो गया… अब अनन्या पांडे का क्या होगा, वो तो अकेली हो गई। दूसरे यूजर ने लिखा- नोरा की तो निकल पड़ी….उन्होंने एक बार कहा था कि वह तैमुर संग शादी करना चाहती हैं, लेकिन आर्यन खान सही है, सही है। एक अन्य यूजर ने लिखा, वाकई यह सब सच है क्या भाई…बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है।
आर्यन ने अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की
आर्यन खान ने हाल ही में अपने पहले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के जरिए आर्यन बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करेंगे। पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन ने बताया कि राइटिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और वो जल्द ही रेड चिलीज प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार के बेटे आरव को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, CISF के अधिकारी ने मांगे डाक्यूमेंट्स; देखें Video