क्रिकेटखेल

IND vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका के बीच कल से होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की जीत के बाद अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत 10 जनवरी से होने जा रही है। 10 से 15 जनवरी तक अलग-अलग शहर में 3 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला वनडे मुकाबल गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं।

बुमराह टीम से हुए बाहर

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

इससे पहले बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था। उस दौरान लगा था कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

चोट लगने के कारण टीम से बाहर थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह चोट लगने की वजह से पिछले 5 महीने से टीम से बाहर थे। पहले वनडे के लिए घोषित किए गए टीम में भी बुमराह शामिल नहीं थे। वे एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और महीष तीक्ष्णा।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे – 15 जनवरी, थिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़ें- IND vs SL : टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह; जानें वजह

कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला?

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी आप मैच देख सकते हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button