
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पिछले दो दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुंबई में पकड़ी गई फातिमा खान के पोस्ट को अब उनके निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि “वॉयस ऑफ हिंदूज” नामक संगठन ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा संदेश पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अधिकारियों के निर्देश के बाद गोरखपुर पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार को मुंबई पुलिस ने फातिमा खान को धमकी भरा पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया। बाद में पुलिस को पता चला कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है।
आरोपी की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, संगठन ने सोमवार शाम को संदेश का स्क्रीनशॉट भी गोरखपुर पुलिस के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, “मैं योगी आदित्यनाथ को भी मार दूंगा।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की पहचान गोरखपुर निवासी रियाजुल हक अंसारी के रूप में हुई है, जिसने इंस्टाग्राम पर सैफ अंसारी के नाम से यह पोस्ट किया था।
गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी ने कहा, “पुलिस ऐसी धमकियों को बहुत गंभीरता से ले रही है। साइबर प्रकोष्ठ को संदिग्ध की सोशल मीडिया गतिविधियों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है।” उन्होंने कहा, “हम कानून-व्यवस्था बनाए के लिए ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। आरोपी फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”
मुंबई की महिला ने दी थी धमकी
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने योगी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया था। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में स्नातक करने वाली इस युवती की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई थी, जो अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती है। पुलिस ने फातिमा को मानसिक रूप से अस्थिर बताया था।
CM योगी को पहले भी मिल चुकी धमकियां
नवंबर 2024: दो नवंबर को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। मुंबई पुलिस ने धमकी देने वाली महिला फातिमा खान (24) को गिरफ्तार किया, जिसे मानसिक रूप से अस्थिर बताया।
मार्च 2024: पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आया था। जिसमें योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को नहीं छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें योगी को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी। साइबर सेल ने धमकी देने वाले सरफराज को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था।
अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था- CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
दिसंबर 2020: योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजा गया था।
नवंबर 2020: योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज डायल 112 के वॉट्सऐप पर आया। इस मामले में एक नाबालिग लड़के को आगरा से पकड़ा गया था।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। जिसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।
CM की सुरक्षा में 25 कमांडो
हर समय CM योगी के साथ NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं। अगर 8 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से देखा जाए तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह कमांडो ब्लैक ड्रैस में रहते हैं और उसपर बैज लगा होता है। CM योगी को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की कुछा चुनिंदा शख्सियतों को ही ऐसी सुरक्षा दी जाती है।
One Comment