भोपालमध्य प्रदेश

लोकायुक्त कार्यालय में कर्मचारी ने लगाई फांसी, साथियों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

छुट्टी को लेकर परेशान था कर्मचारी, पुलिस ने दर्ज किया खुदकुशी के प्रयास का केस

पीपुल्स संवाददाता. भोपाल। शाहजहांनाबाद स्थित लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपलोकायुक्त के विशेष सहायक ने शुक्रवार को अपने केबिन में फांसी लगा ली। साथी कर्मचारियों की नजर पड़ी तो उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उसके पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छुट्टी नहीं मिलने पर परेशानी का उल्लेख किया गया है।

थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि तुलसी नगर निवासी 54 वर्षीय कर्मचारी लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ हैं और उपलोकायुक्त के विशेष सहायक हैं। शुक्रवार सुबह वह अपने कार्यालय पहुंचे और कुछ देर बाद अपने केबिन में पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। नजर पड़ते ही कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत ही फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए।

पूछताछ में कर्मचारी ने बताया कि उसे अवकाश की जरूरत थी, लेकिन अधिकारी अवकाश स्वीकृत नहीं कर रहे थे। इस कारण वह काफी परेशान थे। साथी कर्मचारियों को भी वह अपनी इस परेशानी को बता चुके थे। शुक्रवार को वह खुदकुशी के इरादे से रस्सी लेकर कार्यालय पहुंचे और पंखे से झूल गए। इसकी सूचना कार्यालय के प्रभारी अनुभाग अधिकारी पीके भट्टाचार्य ने दी थी।

सुसाइड नोट में किया परेशानी का जिक्र

थाना प्रभारी ने बताया कि कर्मचारी के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने छुट्टी नहीं मिलने और एक सीनियर महिला अधिकारी सहित अन्य पर परेशान करने की बात लिखी है। बताया जाता है कि कर्मचारी ने पिछले साल आधे दिन का अवकाश लिया तो अधिकारी ने उन्हें जबरन दो दिनों की छुट्टी दे दी। बाद में वह कार्यालय पहुंचा तो बगैर अनुमति अनुपस्थित रहने का कारण पूछ लिया गया। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button