
राजस्थान के जोधपुर में ईद से एक दिन पहले हुई हिंसा के बाद तनाव जारी है। जोधपुर के उदय मंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार समेत 10 इलाकों में मंगलवार दोपहर से ही कर्फ्यू लगाया गया है, जो आज रात 12 बजे तक जारी रहेगा। सड़कें वीरान और इलाके में शांति पसरी दिख रही है। इस मामले में मामले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आगामी आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
निर्धारित समय पर होगी बोर्ड परीक्षा
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां अगले दो दिनों तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं, वे स्कूल खुले रहेंगे। छात्र प्रवेश पत्र के आधार पर अपनी परीक्षा देने आ जा सकेंगे।
जोधपुर में अभी स्थिति नियंत्रण में है। हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। अब तक 100 से ज़्यादा लोगों गिरफ़्तार और लगभग 13 FIR दर्ज़ की हैं। : जोधपुर झड़प पर नवज्योति गोगोई, जोधपुर #JodhpurViolence #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BbjBEmyTcg
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 4, 2022
क्या है पूरा मामला?
हिंसा झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुई थी। जालोरी गेट सर्कल पर स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था। जिसके बाद पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। अगले दिन ईद की नमाज के बाद भी पथराव हुआ। विवाद खत्म करने के लिए प्रशासन ने भगवा झंडे को हटाकर तिरंगा झंडा लगा दिया है।
हिंसक झड़प में 4 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। जिले में भारी पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jodhpur में हिंसा : झंडा लगाने को लेकर 2 गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; इंटरनेट बंद
पुलिस से कहां हुई चूक?
क्या इंटेलिजेंस इनपुट के हिसाब से पुलिस उपस्थित थी? इसके जवाब में कमिश्नर गोगोई ने माना कि भीड़ के अनुरूप पुलिस बल तैनात नहीं था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिसने भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।