
लखनऊ के इटौंजा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां असनहा गद्दीपुरवा में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें 8 महिला और 2 बच्चे हैं। वहीं 37 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इनमें 12 की हालत गंभीर है। इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
#लखनऊ के इटौंजा में भीषण हादसा, तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली… 10 लोगों की मौत#ACCIDENT #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xsYDhqGYZG
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 26, 2022
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हादसा इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। ट्रॉली में सवार सभी 47 लोग सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई से थे। ये उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची ही थी कि, बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी।

सीएम योगी ने जताया दुख
लखनऊ में हुई इस सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने DM एवं पुलिस के अधिकारियों से कहा- घायलों को अच्छा इलाज मुहैया करवाया जाए। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।