भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाने में नर्सिंग की एक स्टूडेंट ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर रेप का केस दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि आरोपी बॉयफ्रेंड नागपुर से भोपाल आता था, यहां वह उसको होटल में बुलाता था और उसके साथ जबरदस्ती करता था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नर्सिंग की स्टूडेंट है महिला
पुलिस के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी युवती की 2013 में शाहपुरा निवासी युवक से शादी हुई थी। महिला नर्सिंग की स्टूडेंट है। महिला ने पुलिस को बताया कि 2019 में सोशल मीडिया से उसकी दोस्ती कुणाल गौतम नाम के युवक से हुई। इसे बाद धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ने लगी। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और अब वह फोन पर बातचीत करने लगे। लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।
होटल में बुलाकर किया रेप
महिला ने बताया कि इसी साल जनवरी में कुणाल ने फिर महिला से संपर्क किया। वह नागपुर से भोपाल किसी काम से आया था। कुणाल ने मिलने के लिए होटल में बुलाया, मना करने पर वह धमकाने लगा। उसका कहना था कि अगर मैं होटल नहीं गई तो मेरे पति को पुराने के रिलेशन के बारे में सब कुछ बता देगा। इस कारण मैं उससे मिलने के लिए होटल चली गई। यहां कुणाल ने रेप किया।
चार बार नागपुर से भोपाल आया आरोपी
महिला ने पुलिस को बताया कि इस साल जनवरी से अब तक कुणाल चार बार नागपुर से भोपाल आ चुका था। हर बार वह मिलने के लिए होटल में बुलाता था और रेप करता था। इससे परेशान होकर महिला ने आज शाहपुरा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।