
भोपाल – मध्यप्रदेश में लॉ एंड आर्डर की आज हुई समीक्षा बैठक में प्रदेश के मदरसों पर निगरानी रखने के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। सरकार ने कानून व्यवस्था के नजरिए से इस विषय को अहम मानते हुए प्रदेश के सभी मदरसों पर पैनी निगाह रखने का फैसला लिया था। प्रदेश बीजेपी के संगठन विष्णुदत्त शर्मा ने इस निर्णय का स्वागत किया है, जबकि कांग्रेस इस फैसले को गलत ठहरा रही है।
हॉस्टल की जांच तो मदरसों की भी जरूरी
प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी संगठन इस फैसला का स्वागत करता है। उन्होंने इस फैसले के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि जब हॉस्टल और स्कूल की जांच हो सकती है तो मदरसों की क्यों नहीं हो सकती ? उन्होंने दावा किया कि मदरसों की जांच से वहां होने वाली हर गतिविधि की जानकारी मिलेगी जो सुरक्षा के नजरिए से अहम भी है। वहीं, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस फैसले का विरोध करते हुए इसे समाज को बांटने की चुनावी साजिश करार दिया था।
#भोपाल : #मदरसों पर पैनी निगाह रखने के फैसले का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत, बोले जब छात्रावासों का रिव्यु हो सकता है तो मदरसों का क्यों नहीं ?@vdsharmabjp @BJP4MP @CMMadhyaPradesh #Madarsa #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VEU7IpchIz
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023