
भोपाल। बरकतउल्ला विवि (बीयू) में नैक के निरीक्षण को देखते हुए कुलपति प्रो. सुरेश कुमार जैन ने सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के अवकाश 30 मार्च तक निरस्त कर दिए हैं। वहीं शनिवार को इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रवीन्द्र शेरावत को नैक के कार्य में लापरवाही पर फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नैक की टीम 27, 28 और 29 मार्च को बीयू का निरीक्षण करेगी। इसके मद्देनजर कुलपति प्रो. जैन और रजिस्ट्रार अरुण कुमार चौहान ने शुक्रवार और शनिवार को विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। कई विभागों में बिजली को लेकर शिकायतें मिलीं। बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी शेरावत की है। पूर्व में भी शिकायत मिलने पर शेरावत को चेतावनी दी गई थी, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ। इसके चलते कुलपति ने शनिवार को उन्हें फोर्स लीव पर भेज दिया। वहीं इंजीनियर अखिलेश भारद्वाज की छुट्टियां निरस्त करने के साथ सभी विभागों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
इंटरर्नल क्वालिटी एसेसमेंट सेल (आईक्यएसी) के को-ऑर्डिनेटर प्रो. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नैक के निरीक्षण को लेकर तैयारियां चल रही हैं। कुलपति और रजिस्ट्रार लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। इस दौरान जो छोटी-छोटी कमियां मिल रही हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 2015 के बाद बीयू में अब नैक टीम का निरीक्षण हो रहा है। बीयू को नैक से बी ग्रेड मिला है। इस बार ‘ए प्लस ग्रेड’ लेने की तैयारी है।