
इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को बदमाशों द्वारा गोली चलाने की घटना में पुलिस द्वारा फरार मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जो जानकारी सामने आई तो पुलिस भी चौंक गई। घटना वाले तीन आरोपी हवाले का रुपया लेकर अमरावती के लिए निकले थे। आरोपियों के पास पिस्तौल भी थी। वहीं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद उनके कर्मचारी से नशे में विवाद हो गया और आरोपी ने पंप पर गोलियां चला दी थी। इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो गए है। वहीं दूसरे फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पेट्रोल पंप पर हो गया था विवाद
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि 20 अगस्त को पेट्रोल पंप पर गोली चलने की घटना में फरार आरोपी अभय गुप्ता गिरफ्तार हुआ है। घटना वाले दिन उसके एक अन्य साथी हवाले का रुपया लेकर सियागंज इलाके से अमरावती के लिए निकले थे। जहां रास्ते में उनका पेट्रोल पंप पर विवाद हो गया। सभी हवाले का काम करते थे। इसलिए सभी के पास पिस्तौल अभी मौजूद थी। विवाद के बाद नशे में उन्होंने गोलियां चला दी थी।
#इंदौर : पेट्रोल पंप पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हवाले का रुपया लेकर जा रहे थे आरोपी, पेट्रोल भरने के दौरान हुआ था विवाद, पुलिस ने हवाले का 8 लाख रुपए और तीन पिस्तौल की जब्त, एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO#PeoplesUpdate #MPNews #Crime @CP_INDORE #Indore pic.twitter.com/T6xHMdjuSh
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 26, 2023
अन्य हवाला साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना वाले दिन गोली चलने के बाद अभय फरार हो गया था। उसके पकड़े जाने के बाद यह जानकारी सामने आई कि इंदौर से अमरावती के लिए हवाले का काफी रुपया लेकर यह लंबे समय से कम कर रहे थे। पुलिस अब उनकी गाड़ी जब्त करने के बाद अन्य हवाला साथियों की भी तलाश कर रही है।
नोट के नंबर से करते थे हवाला का कारोबार
पुलिस ने जब अन्य जानकारी जुटाई तो हवाले का काम करने वाले आरोपियों का तरीका भी समझ आया। आरोपियों के पास व्हाट्सएप के माध्यम से नोट का नंबर आता था, जिसे डिलीवरी देते वक्त सामने वाले व्यक्ति को देना होता था। उसके माध्यम से ही यह हवाला कारोबार करते थे।
(इनपुट – हेमंत नागले)