
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत अशोकनगर, खंडवा, जबलपुर और सीहोर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक, इन चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों का निर्वाचन 30 दिसंबर को किया जाना था। हालांकि, अब चुनाव की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
आज की अन्य खबरें…
भोपाल में CA की तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आखिरी बार पिता को किया था कॉल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की तैयारी कर रही युवती (20 वर्षीय) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, युवती ने आखिरी बार अपने पिता को कॉल लगाया था, इस दौरान उसने कहा था- मुझे यहां से ले चलो, मुझे पति मार डालेगा। पिता द्वारा दामाद पर हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ग्वालियर में प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में लगी भीषण आग, देखें VIDEO
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित बारा गांव में शुक्रवार को प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, गोदाम के अंदर प्लास्टिक के ड्रम, केमिकल और अवैध पटाखा सहित अन्य सामान रखा हुआ था, जिसके चलते कई धमाके हुए। हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। घटना का वीडियो देखने लिए यहां क्लिक करें…
नागपुर में ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, गुस्साए लोगों ने वाहन में लगाई आग
नागपुर। नागपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। कूड़ा ले जा रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस दौरान वाहन सवार 20 वर्षीय युवती और उसके 15 वर्षीय भाई की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। वाठोडा थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना बिडगांव चौराहे पर शुक्रवार दोपहर हुई। अधिकारी ने बताया- अंजलि नानेलाल सैनी (20) और सुमित नानेलाल सैनी (15) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने आग को बुझाने के लिए भेजे गए नागपुर नगर निगम के दमकल वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया। अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिसकर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को इलाके में तैनात किया गया। लाठी-चार्ज के बाद हालात पर काबू पाया गया। बहन-भाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।