
राजीव सोनी/भोपाल। आयकर विभाग ने राजधानी में ऐसा ईको फ्रेंडली भवन बनवाया है, जिसकी खूबियां अनूठी हैं। एनर्जी एफिशिएंट यह ग्रीन बिल्डिंग ईंटों के बजाए ग्वालियर अंचल के सफेद ‘मिंट स्टोन’ से बनाई गई है। प्रदेश में मौजूद केंद्रीय कार्यालयों में यह पहला 7 मंजिला भवन है, जो पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल बताया जा रहा है। भवन की खूबियों के चलते इसे 5 स्टार रेटिंग भी मिल गई है। नए भवन में वास्तु पूजन के बाद विभागों की शिμिटंग शुरू हो गई है। औपचारिक उद्घाटन के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समय मांगा गया है। विभाग के मौजूदा प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर मोहनीश वर्मा के कार्यकाल में इस भव्य और आकर्षक भवन का निर्माण पूरा हो पाया। खूबसूरत भवन की रूपरेखा और डिजाइन को विभाग के पूर्ववर्ती मुखिया पीके दाश और अजय चौहान के कार्यकाल में हरी झंडी मिल गई थी।
सोलर एनर्जी से होगा रोशन
- अरेरा पहाड़ी पर बनी इस बिल्डिंग में ऊर्जा की पूर्ति छत पर लगे सोलर पैनलों के जरिए होगी।
- लगभग 85 करोड़ की लागत वाली बिल्डिंग में ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी के इंतजाम हैं।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रावधान के साथ ही बिल्डिंग से किसी भी तरह का प्रदूषण रोकने(अपशिष्ट उत्सर्जन) सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया है।
अन्य प्रमुख फीचर्स
- 7 मंजिला, 1.75 एकड़ में बना
- 1 लाख वर्ग फीट कंस्ट्रक्टेड एरिया
- 110 कमरे और कान्फ्रेंस हॉल
- ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट
- भवन में तापमान नियंत्रण
- 2018 में डिजाइन पर काम हुआ
- 2021 में निर्माण कार्य शुरू
- 20 साल पहले भूखंड आवंटन
ये प्रमुख विभाग लगेंगे
- मुख्यालय- प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आॅफिस
- टीडीएस, आयकर छूट
- आईएंडसीआई
- आॅडिट
- आयकर अपील
- राजभाषा