ताजा खबरराष्ट्रीय

Arvind Kejriwal Resignation : केजरीवाल ने CM पद से दिया इस्तीफा, आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (17 सितंबर) शाम LG वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ मंत्री आतिशी के अलावा पार्टी के और भी कई नेता हैं। इसके साथ ही आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है।

लाइव अपडेट्स…

बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया – आतिशी

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाया। आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया। भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी बोलीं- उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं। 6 महीने तक वो जेल में थे। अरविंद की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है। दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है।

आतिशी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा – गोपाल राय

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के बाद गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने आतिशी को नए सीएम बनाने का दावा पेश एलजी के सामने पेश किया है। साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है।

अरविंद केजरीवाल का सीएम पद से इस्तीफा

अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं।

LG ऑफिस पहुंचे सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल, आतिशी और कैबिनेट के अन्य मंत्री एलजी दफ्तर पहुंच गए हैं. अब से थोड़ी ही देर में वो उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे

LG ऑफिस के लिए रवाना हुए केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास से अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं। साथ में उनके कई मंत्री भी हैं। केजरीवाल उपराज्यपाल को थोड़ी देर में अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

चेहरा बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा – BJP

आतिशी के सीएम चुने जाने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर निशाना साधा है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- चेहरा बदल देने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा। AAP चेहरा बदलकर मेकओवर करना चाहती है। लेकिन, भ्रष्टाचार के जो धब्बे उनके दामन पर लगे हैं, वो साफ नहीं होंगे।

एलजी से मुलाकात करेंगे केजरीवाल और आतिशी

विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी अब सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई हैं। यहां से केजरीवाल और आतिशी एलजी दफ्तर पहुंचेंगे। वहां केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

दिल्ली की नई सीएम होंगी आतिशी

आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। मंगलवार (17 सितंबर) को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर विधायकों ने सहमति जताई है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी का नाम सुझाया था। पीएसी की सोमवार (16 सितंबर) को बैठक हुई थी।

मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा – आतिशी

आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।

CM आतिशी ही क्यों-

  • केजरीवाल-सिसोदिया की करीबी और सबसे भरोसेमंद महिला नेता।
  • केजरीवाल-सिसोदिया के जेल में रहते पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखा।
  • सिसोदिया जेल गए तो शिक्षा समेत 6 महत्वपूर्ण मंत्रालय इन्हें ही मिले।
  • 2013 विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने वाली कमेटी में थीं।
  • स्वाति मालीवाल केस के बाद महिला मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी डैमेज कंट्रोल कर सकेगी।

दिल्ली में अब तक 3 महिला मुख्यमंत्री

सुषमा स्वराज – 52 दिन का कार्यकाल – 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998

शीला दीक्षित – 3 बार की CM, 15 साल 25 दिन – 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013

आतिशी – 17 सितंबर 2024 को CM बनाने का ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button