
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के दौरान एक आम नागरिक भी जख्मी हुआ है, जिसको इलाज के लिए श्रीनगर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वहीं, कश्मीर पुलिस के मुताबिक एक आतंकी के अभी भी छिपे होने की खबर है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को सोपोर शहर के बोमई इलाके में सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
आतंकियों की हुई पहचान
कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद रफी और केसर अशरफ के रूप में हुई है। रफी सोपोर का अशरफ पुलवामा का रहने वाला था। आतंकी रफी पर पहले दो बार PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत केस दर्ज हो चुका है। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। सूचना के अनुसार वे सोपोर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।
लश्कर के तीन आतंकी ढेर
मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों को मार गिराया था। वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे। मारे गए आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई थी। दानिश भट्ट आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता
आतंक के खिलाफ जारी है अभियान
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षबलों ने आतंक के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। विजय कुमार के दिए एक बयान के मुताबिक, पिछले 2.5 साल के वक्त में सिर्फ शोपियां में 150 आतंकियों को ढेर किया है। उनके मुताबिक, अब बहुत कम संख्या में आतंकी बचे हैं।