ताजा खबरमनोरंजन

धोखाधड़ी केस में सोनू सूद पर अरेस्ट वारंट जारी, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सेलेब्स सॉफ्ट टारगेट बन जाते हैं

एक्टर सोनू सूद के खिलाफ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबरें तेजी से फैल रही हैं। इस बीच, उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मामले को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि जो खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वे सनसनीखेज और भ्रामक हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत ने उन्हें केवल एक गवाह के रूप में बुलाया है, और इस मामले से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है।

सेलेब्रिटी है सॉफ्ट टारगेट- सोनू सूद

सोनू सूद ने आगे लिखा कि ‘मेरे वकीलों ने अदालत द्वारा भेजे गए समन का जवाब दे दिया है, और मैं 10 फरवरी को अपना बयान दर्ज करुंगा। इस मामले से मेरा कोई संबंध नहीं है। न ही मैं किसी तरह से इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर हूं, और न ही किसी और रूप में इससे जुड़ा हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह सब सिर्फ मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि सेलिब्रिटीज को अक्सर सॉफ्ट टारगेट बना लिया जाता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुड़ा है। जुलाई 2023 में लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला और उसकी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप है कि मोहित शुक्ला ने मार्केटिंग के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और पैसे वापस देने से इनकार कर दिया।

जांच के दौरान इस केस में सोनू सूद का नाम भी सामने आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद इस आरोपी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। इसी वजह से कोर्ट ने उन्हें गवाही के लिए बुलाया। खबरों में दावा किया गया कि कई बार समन भेजे जाने के बावजूद सोनू सूद पेश नहीं हुए, जिसके चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। हालांकि, अब सोनू सूद ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साफ किया है कि उनका इस कंपनी से कोई संबंध नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button