क्रिकेटखेल

IND vs NED T-20: आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड से, इस फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होना है। भारतीय समयानुसार 12.30 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। वहीं, नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगा। पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था। यह पहली बार होगा जब नीदरलैंड्स टी-20 फॉर्मेट में भारत के साथ मैच खेलेगा।

टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया

टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में यह दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। इस मुकाबले में विराट कोहली की आतिशी पारी के बदौलत टीम इंडिया 4 विकेट से विजयी रही थी।

नीदरलैंड की नजर सुपर-12 में पहली जीत पर

नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में पहली जीत हासिल करने उतरेगी। उसे पिछले मुकाबले में बांग्लादेश ने हराया था। उसने पहले राउंड में यूएई और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। उसे श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। तीन मैच में दो जीत हासिल कर उसने सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया था।

सिडनी में गुरुवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 15 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 46%
बादल छाए रहेंगे: 26%
हवाओं की गति रहेगी: 40 km/h

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड टीम: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकेरेन और शरीज अहमद/ रूलोफ वैन डेर मर्व।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button