ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आम होकर खास हुआ नूरजहां, डायबिटीज के मरीजों के लिए आया रीवा का सुंदरजा

नाबार्ड परिसर बिट्टन मार्केट में 12 जून तक चलेगा मैंगो फेस्टिवल

कई बार डायबिटीज के मरीज मीठे फलों का सेवन नहीं कर पाते, लेकिन इस गर्मी वे आम का स्वाद ले सकते हैं। यह जानकारी बिट्टन मार्केट स्थित नाबार्ड परिसर में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में मिली। यहां रीवा जिले से आए सुंदरजा आम को जीआई टैग से नवाजा गया है। इस की खासियत यह है कि इस आम को डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं, क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में विटामिन ए और सी पाया जाता है। इसके अलावा इस आम की पैदावर रीवा के गोविंदगढ़ इलाके में ही होती है। इस आम की कीमत 300 रुपए किलो है।

वहीं दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि 300 रुपए किलो वाला सुंदरजा आम 8 क्विंटल लेकर आए थे जो कि पहले ही दिन 6 क्विंटल बिक गया। दूसरे दिन ग्राहकों के बीच इस आम की डिमांड सबसे अधिक रही। अलीराजपुर से आया नूरजहां आम इतना खास हो गया है कि लोग इस ढाई किलो के आम को देखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

परिसर में लगे इन आमों के स्टॉल

यहां लंगड़ा, चौसा, मल्लिका, केसर, मालदा, आम्रपाली, तोतापरी, बादामी के अलावा दशहरी आम के स्टॉल लगाए गए हैं। मैंगो फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क है जिसमें शहरवासी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक शिरकत कर सकते हैं। यह फेस्टिवल 12 जून तक नाबार्ड परिसर बिट्टन मार्केट में चलेगा, जहां आम की बुकिंग भी होगी।

नूरजहां आम पपीते के आकार के बराबर

मैंगो फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क है जिसमें शहरवासी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक शिरकत कर सकते हैं। यह फेस्टिवल 12 जून तक नाबार्ड परिसर बिट्टन मार्केट में चलेगा, जहां आम की बुकिंग भी होगी। यहां नूरजहां आम की लोकप्रियता इतनी अधिक बढ़ गई है कि शहरवासी इस आम के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखे जा सकते हैं। इस आम की कीमत 1200 रुपए किलो है। मैंगो फेस्टिवल में सिर्फ बुकिंग पर 10 आम आए हैं। इनका वजन 400 ग्राम से लेकर 2.5 किलोग्राम तक होता है। पपीते के बराबर के साइज का आम लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

2000 किलो बिक गया केसर आम

इसके अलावा मैंगो फेस्टिवल में चंद्रशेखर आजाद नगर से आए केसर आम की डिमांड भी बहुत अधिक देखी गई। दुकानदार कैलाश जामरा ने बताया कि वे दो हजार किलो आम लेकर आए थे जो कि पूरा बिक गया। केसर की डिमांड को देखकर उसका माल और मांगाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button