
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा आज अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं। गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ था। वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। 90 के दशक में उन्होंने कई ऐसी कॉमेडी फिल्में कीं जो आज भी उनके फैंस को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 1986 में आई ‘इल्ज़ाम’ से की थी।
गोविंदा को विरासत में मिली एक्टिंग
बता दें कि, गोविंदा को एक्टिंग विरासत में मिली है। गोविंदा के पिता अरुण एक्टर थे और उनकी मां निर्मला देवी सिंगर के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी थीं। उनके पिता का पूरा नाम अरुण कुमार आहूजा था, जो कि लेजेंड्री एक्टर-डायरेक्टर महमूद की कई फिल्मों में मेन लीड में नजर आए थे। गोविंदा ने जब बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल कर ली थी, तो उसके बाद उनके पिता ने ही उन्हें फिल्मों में करियर शुरू करने का सुझाव दिया था।
165 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
21 साल की उम्र में जिस लड़के को कोई नहीं जानता था, 22 साल की उम्र में वह 50 फिल्में साइन कर चुका था। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमें आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर वन, आंदोलन, हीरो नं. 1, दीवाना मस्ताना, दूल्हे राजा, बड़े मियाँ छोटे मियाँ, अनाड़ी नंबर 1, जोड़ी नम्बर वन, हसीना मान जायेगी, साजन चले ससुराल, और हद कर दी आपने जैसी फिल्में शामिल हैं।
गोविंदा अकेले तीनों खान को देते थे टक्कर
गोविंदा का सितारा 80 और 90 के दशक में काफी बुलंद था। वो जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी, और वे गोविंदा ही थे जो अकेले तीनों खान को एक साथ टक्कर देते थे।

कई अवार्ड किए अपने नाम
गोविंदा ने बारह फिल्मफेयर पुरस्कार में नामांकन, एक फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार और चार ज़ी सिने पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
1947 में सुनीता संग की शादी
11 मार्च 1987 में गोविंदा सुनीता संग शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी शादी की बात चार साल तक गुप्त रखी थी। बता दें कि उनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटी का नाम टीना आहूजा और बेटे का नाम यशवर्धन है।
ये भी पढ़ें- पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी, इंफेक्शन की वजह से फॉलो कर रहे स्पेशल डाइट