
मेक्सिको। मेक्सिको में दो बड़े हादसे हो गए हैं। जहां उत्तरी मेक्सिको के तमउलिपास राज्य में चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान चर्च की छत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अब भी 30 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं दक्षिणी मैक्सिको चियापास में क्यूबाई प्रवासियों से भरा ट्रक पलट गया। सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सैकड़ो की संख्या में लोग खाना खा रहे थे
टैम्पिको के रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज ने कहा कि, टैम्पिको के खाड़ी शहर स्यूदाद मैडेरो में पैरिशियन सांता क्रूज चर्च में सैकड़ों की संख्या में लोग खाना खा रहे थे। तभी अचानक से चर्च की छत गिर गई। बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज़ ने लोगों से पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। वहीं तमुलिपास स्टेट पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, छत ढहने के समय करीब 100 लोग चर्च में मौजूद थे।

खंडहर में तब्दील हुई चर्च की इमारत
हादसे के बाद चर्च की इमारत पूरी तरह से खंडहर में बदल गई है। अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बिशप अरमांडो ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डेड मैसेज शेयर कर कहा कि, मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। देखें वीडियो…
चियापास में पलटा ट्रक

दक्षिणी मेक्सिको के चियापास में सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवे पर एक कार्गो ट्रक के पलट जाने से करीब 10 क्यूबाई प्रवासियों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए। दुर्घटना ग्वाटेमाला की सीमा के पास मैक्सिकन राज्य चियापास में हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था। इसी दौरान उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी के पलटने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।