इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कलयुगी पिता ने अपनी 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही 6 वर्षीय मासूम बेटी को हवस का शिकार बनाया। घटना के बाद पीड़िता की मां द्वारा महिला थाने पर जाकर अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की सभी धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी कोर्ट के सामने पेश

थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ने बताया कि बाणगंगा इलाके के रहने वाली पीड़िता ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिनों पूर्व उसके ही पति द्वारा उसकी 6 वर्षीय बेटी को हवस का शिकार बनाया गया। जहां पर पीड़िता अपनी मासूम को थाने ले गई और पूरी घटना को सिलसिलेवार पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : हाईकोर्ट एडवोकेट ने पत्नी को किया मैसेज, लिखा- सब कुछ छोड़कर आ रहा हूं, तुझे और तेरे बच्चों की हत्या करने… पुलिस जनसुनवाई में पहुंची PhD होल्डर

संबंधित खबरें...

Back to top button