
भोपाल। आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के खिलाफ नेहरू नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए महिलाओं के अपमान करने वाले बयान पर माफी मांगने की मांग की। भोपाल के अलावा जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और रीवा में भी आम आदमी पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्रदर्शन किया।
AAP और प्रदेश की महिलाएं करेंगी उग्र आंदोलन
आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भाजपा की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि, भाजपा लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी बड़ी-बड़ी बातें तो करती है लेकिन महिलाओं, बेटियों को लेकर उनकी सोच क्या है ये सामने आ गया है। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि लड़कियां और महिलाएं क्या पहनें ये कैलाश विजयवर्गीय को बताने की जरूरत नहीं हैं। ये हर लड़की, महिला का अपना अधिकार है। भाजपा के महासचिव को उनकी निजी जिंदगी में दखल देने का किसने दिया? कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कैलाश विजयवर्गीय माफी मांगें नहीं तो आम आदमी पार्टी और प्रदेश की महिलाएं अपने अपमान को लेकर उग्र आंदोलन करेंगी। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की।
#भोपाल : #कैलाश_विजयर्गीय के #महिलाओं को लेकर दिए बयान के विरोध में #आम_आदमी_पार्टी की #महिला_विंग ने नेहरू नगर चौराहे पर किया प्रदर्शन। कैलाश विजयर्गीय के #पोस्टर पर जूते-चप्पल मारकर विरोध जताया। #भाजपा_सरकार और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ #मुर्दाबाद के नारे… pic.twitter.com/U8Uz3NX6Jf
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023
BJP और कांग्रेस मिली हुई है : AAP के प्रदेश प्रवक्ता
वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान का समर्थन करने वाले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह पर भी आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा। आप के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा कि दोनों पार्टियां मिली हुई हैं। चाहे फिर वो महिलाओं के अपमान करने का मामला हो या फिर प्रदेश को लूटने का मामला। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं के बयान बताते हैं कि महिलाओं को लेकर उनकी सोच क्या है?
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के शूपर्णखा बयान कमलनाथ ने बोला हमला, कहा- BJP ने महिलाओं का अपमान करने की कसम खा ली है
कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कहा, देखें वीडियो
वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कहते नजर आ रहे हैं कि, ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसे दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। हम महिलाओं को देवी मानते हैं, लेकिन लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छे कपड़े पहनों यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।’
#इंदौर : हम महिलाओं को देवी बोलते हैं। लेकिन #लड़कियां इतने #गंदे_कपड़े पहनकर निकलती हैं कि, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता है। बिल्कुल #शूर्पणखा लगती हैं : #कैलाश_विजयवर्गीय, #बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव#KailashVijayvargiya #BJP #ControversialStatement#WomenDressing… pic.twitter.com/YPKMCbLsLg
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
ये भी पढ़ें: ‘BJP नेता महिलाओं के कपड़ों पर ही अटक जाते हैं’ : कैलाश विजयवर्गीय के शूपर्णखा वाले बयान पर कुणाल चौधरी का पलटवार