
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल दौरे पर रहे। यहां उन्होंने उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया, वे बोले- हमारा उम्मीदवार कमल है। लोगों को लगे जहां कमल है वहां समाधान है। इसके अलावा ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि- मुस्लिमों को समझना होगा कि, कौन भड़का रहा है। मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर बैन। पसमंदा मुस्लिमों को अभी तक अपना हक नहीं मिला। वोट बैंक के भूखे लोग कॉमन सिविल कोड कानून की विरोध करते हैं। जो भी तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, वकालत करते हैं, ये वोटबैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं।
विपक्षी दल घोटालों की गारंटी : PM मोदी
पटना में विपक्ष की बैठक को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि- विपक्षी दल घोटालों की गारंटी, विपक्ष में घोटालों की लंबी लिस्ट है।कांग्रेस का घोटाला ही अकेले लाखों करोड़ों का है। 1 लाख 86 हजार करोड़ का कोयला घोटाला, 1 लाख 76 हजार करोड़ का 2G घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला। 10 हजार करोड़ रुपए का मनरेगा घोटाला, हेलीकॉप्टर से लेकर सबमरीन तक कांग्रेस के घोटालों से कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो कांग्रेस के घोटाले का हाथ का शिकार न हुआ हो। हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी है। 2024 में बीजेपी की प्रचंड विजय तय है।
आरजेडी पर हजारों करोड़ के घोटालों का आरोप है। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाड़ राहत घोटाला आरजेडी के घोटालों की इतनी लंबी सूची है। अदालतें भी थक गई एक के बाद एक सजा घोषित करती चली जा रही है। बार-बार शब्द आता है गारंटी, भाजपा के कार्यकर्ताओं की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों को बताएं की असल में एक विपक्षी दल किस चीज की गारंटी है। यह सारे लोग, ये दल में गारंटी है भ्रष्टाचार की। ये गारंटी है लाखों करोड़ रुपए के घोटाले की। कुछ दिन पहले उनके यहां मिलकर फोटो निकालने का कार्यक्रम हुआ था। इस बैठक में शामिल दलों के इतिहास को देखेंगे तो पता चलेगा कि जितने भी लोग फोटो में दिख रहे हैं, उन सबका मिलाकर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिलकर के कम से कम 20 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है।
तीन तलाक का इस्लाम से संबंध नहीं : PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम बहुल्य देश इसे खत्म नहीं करते। मिस्र में 90% से ज्यादा सुन्नी मुस्लिम हैं। आज से 80-90 साल पहले वहां तीन तलाक की प्रथा समाप्त हो चुकी है। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश में क्यों नहीं है। मुस्लिम बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाकर कुछ लोग उन पर हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं। इसीलिए मेरी मुस्लिम बहनें, बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी हैं।’
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- पार्टी से पहले देश है।
- बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत कार्यकर्ता हैं।
- भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए दल से बड़ा देश है।
- हर परिस्थिति में जनता के बीच जाने वाले लोग हैं।
- बूथ का मजबूत होना सबसे जरूरी है।
- बूथ की पहचान सेवा से होनी चाहिए।
- बूथ के अंदर संघर्ष नहीं सेवा की ज्यादा जरूरत।
- भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देशहित सबसे पहले।
- कार्यकर्ता के दिल में ज्यादा काम करने की भूख होना बड़ी ताकत है।
- हम देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं।
- भारत विकसित तभी होगा जब गांव विकसित होगा।
- अगर ये बूथ कमिटी नहीं होती तो कभी उज्जवल योजना का विचार नहीं आता।
- हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं संतुष्टिकरण का है।
- BJP के लोग AC रूम में बैठकर फतवे नहीं निकालते।
- आप बीजेपी ही नहीं देश की समृद्धि के मजबूत सिपाही।
- कभी भी बूथ की इकाई को छोटा ना समझें।
- आपकी सक्रियता से गांव के लोगों में विश्वास बढ़ेगा।
- आप लोगों की समस्या के निदान में योगदान दे सकते हैं।
बीजेपी को बड़ा बनाने में मप्र का अहम योगदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत किया। पीएम ने कहा कि, भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में मध्य प्रदेश की धरती की बहुत बड़ी भूमिका है। इसलिए ऐसी ऊर्जावान मध्य प्रदेश की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मुझे हृदय से आनंद आ रहा है, अच्छा लग रहा है, गौरव हो रहा है।
अब सफर होगा तेज और आधुनिक
मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं और इसमें मैं एमपी को भी विशेष बधाई दूंगा क्योंकि आज एक साथ दो वंदे भारत ट्रेनें मेरे मध्य प्रदेश के भाई-बहनों को मिली है। भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का सफर तेज भी होगा, आधुनिक भी होगा और सुविधा से संपन्न भी होगा।
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं : PM मोदी
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके सभी कार्यकर्ता हैं। शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रासरूट लेवल पर इतना ऑर्गनाइज्ड कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा, जितना बड़ा आज हो रहा है। आप बीजेपी ही नहीं, आप सिर्फ दल ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धी के भी मजबूत सिपाही हैं। बूथ अपने आप में बहुत बड़ी इकाई है। बूथ की इस इकाई को छोटा नहीं समझना चाहिए। हमें अपने बूथ में राजनीतिक कार्यकर्ता से ऊपर उठकर समाज के साथी के रूप में अपनी पहचान बनानी चाहिए।
सेवा से होनी चाहिए कार्यकर्ता की पहचान : PM मोदी
हम भाजपा के कार्यकर्ता एसी में बैठकर नहीं गांव-गांव जाकर हर मौसम में जनता के बीच खुद को खपाते हैं। इसलिए बूथ का मजबूत होना जरूरी है। मुझे गांव से कार्यकर्ता ने उज्ज्वला के बारे में समझाया और वो नीति बन गई। कार्यकर्ता की पहचान सेवा से होनी चाहिए। बूथ के लिए तू-तू, मैं-मैं नहीं सेवा भाव से पहचान होनी चाहिए। लोगों को जो काम छोटे लगते हैं, वो बहुत उपयोगी होते हैं।
गरीब परिवारों से दोस्ती का बताया तरीका
हमारी पार्टी के अखबार हैं, मैग्जीन हैं। हमें तय करना चाहिए कि हम इनका वितरण करेंगे। ये हमारा एक कमल संदेश होगा। आप- अपने लिए खर्चा करते हैं, लेकिन वो दूसरों के घर पहुंचा देंगे तो फायदा होगा। अभी सब किसान अलग-अलग यूरिया लेने जाते हैं। अगर आप एक वॉट्सऐप ग्रुप बना दें और उनकी डिमांड पूछकर सभी एक साथ यूरिया लेने जाएं, तो लाने का खर्चा कम हो जाएगा।
ऐसी भावना सभी में होती है, लेकिन माध्यम नहीं होता है। जब कोई व्यक्ति माध्यम बन जाता है, तो सेवाभाव वाले व्यक्ति उससे जुड़ ही जाते हैं। जब आप किताब देंगे, तो आप देखेंगे बच्चे भी अपनी पुरानी किताबें दे देंगे। आप देखना घर-घर किताबें पहुंच जाएंगी।
आंगनबाड़ी के जरिए गरीब परिवारों से दोस्ती का तरीका बताया। खजूर का सीजन है, तो बच्चों को खजूर खिला दो। नई टॉफी आई है, तो उनको टॉफी खिला दो। ऐसे में वो आपको पहचानेंगे। आपका जुड़ाव उन परिवारों से बनेगा। आप अपने बूथों पर ऐसे प्रयोग कीजिए। आपकी तरफ देखने का लोगों का दृष्टिकोण बदल जाएगा।
जन्मदिन, पिता की पुण्यतिथि आंगनबाड़ी में मनाएं : PM मोदी
पीएम मोदी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘जन्मदिन आंगनबाड़ी में मनाओ, पिताजी की मृत्यु की तिथि है, तो आंगनबाड़ी में मनाओ, शादी की सालगिरह भी आंगनबाड़ी में मनाएं। घर से बनाकर लाओ, इन बच्चों को खिलाओ। इससे आपको आनंद भी आएगा और इन बच्चों का कुपोषण भी कम होगा।’
पीएम सही रूप में संगठन के संगठक हैं : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन हमें मिलने वाला है। जिसके पश्चात अल्पकालीन विस्तारक स्थान-स्थान पर जाकर काम करने वाले हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी एक कुषल प्रशासक भी हैं तो वह सही रूप में संगठन के संगठक भी हैं। उनके मूल और कार्य पद्धति में संगठन रचा बसा है। पीएम मोदी ने अपना जीवन संगठन में खपा दिया और बूथ स्तर से काम को देखते हुए उन्होंने देश का नेतृत्व किया। पार्टी के साथ-साथ देश को दुनिया के नक्शे पर खड़े करने का काम किया किया।
आज प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी का मार्गदर्शन हमें मिलने वाला है। जिसके पश्चात अल्पकालीन विस्तारक स्थान-स्थान पर जाकर काम करने वाले हैं : #जेपी_नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
#PMModiBhopalVisit @PMOIndia @narendramodi @CMMadhyaPradesh @BJP4India @BJP4MP #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/j8UeWWhFKP— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
CM शिवराज बोले- मोदी एक मंत्र बन गया है
मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय भाजपा के कार्यकर्ता ने नाते काम कर रहे हैं, जब नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री और हमारे नेता हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति और विकास का एक नया इतिहास रचा है। जनकल्याण और गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा है। मोदी नाम आज मंत्र बन गया है। आज हर देश मोदी मंत्र का उच्चारण कर रहा है।
जब हम #भारतीय_जनता_पार्टी का काम करते हैं तो केवल एक राजनैतिक दल का काम नहीं बल्कि हम देश के लिए काम करते हैं। हम विश्व के कल्याण के लिए काम करते हैं। #मोदी जी सिर्फ हमारे नेता ही नहीं बल्कि हमारे मार्गदर्शक, गाइड, फिलोसोफर और इससे आगे बढ़कर कहूं तो वो हमारे बढ़े भाई भी हैं :… pic.twitter.com/PKnsVodqCk
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, जब हम भारतीय जनता पार्टी का काम करते हैं तो केवल एक राजनैतिक दल का काम नहीं बल्कि हम देश के लिए काम करते हैं। हम विश्व के कल्याण के लिए काम करते हैं। मोदी जी सिर्फ हमारे नेता ही नहीं बल्कि हमारे मार्गदर्शक, गाइड, फिलोसोफर और इससे आगे बढ़कर कहूं तो वो हमारे बढ़े भाई भी हैं। मोदी जी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व कल्याण के संदेश को दिया है। भाजपा का काम भारत का काम हो गया है।
पीएम ने की कार्यक्रम की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम’ की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद रहे। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
UPDATE : #मेरा_बूथ_सबसे_मजबूत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी का स्वागत किया। #PMModiBhopalVisit @PMOIndia @narendramodi @CMMadhyaPradesh @BJP4India @BJP4MP #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj @JPNadda pic.twitter.com/cULyUBs8ff
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
पीएम मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की ओर जाते हुए।
#भोपाल : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी का काफिला मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की ओर हुआ रवाना।#PMModiBhopalVisit @RailMinIndia @BhopalDivision#VandeBharatExpress @PMOIndia @narendramodi#VandeBharatTrain @CMMadhyaPradesh #VandeBharat #PMModi #Bhopal #BJP #RaniKamlapatiStation #MPNews… pic.twitter.com/jqATjCiwn9
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश को 5 वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
UPDATE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी।#PMModiBhopalVisit @RailMinIndia @BhopalDivision#VandeBharatExpress @PMOIndia @narendramodi#VandeBharatTrain @CMMadhyaPradesh #VandeBharat #PMModi #Bhopal #BJP #RaniKamlapatiStation #MPNews… pic.twitter.com/TsTDjjhc3l
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
बच्चों से किया संवाद
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के अंदर भी गए। जहां उन्होंने ट्रेन में बेैठे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों और केबिन क्रू के सदस्यों के साथ संवाद किया।
UPDATE : पीएम #मोदी ने #वंदे_भारत_ट्रेन में की एंट्री, बच्चों और केबिन क्रू के सदस्यों के साथ किया संवाद।#PMModiBhopalVisit @RailMinIndia @BhopalDivision#VandeBharatExpress @PMOIndia @narendramodi#VandeBharatTrain @CMMadhyaPradesh #VandeBharat #PMModi #Bhopal #BJP… pic.twitter.com/eQbXryCh3L
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
सड़क मार्ग से स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे। मौसम खराब होने की वजह से उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया। वे चौपर से नहीं सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। इस दौरान सभी रास्ते ब्लॉक कर दिए गए थे।
#PMModiBhopalVisit : वायुसेना के विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचे प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी।#PMModiBhopalVisit @RailMinIndia @BhopalDivision#VandeBharatExpress @PMOIndia @narendramodi#VandeBharatTrain @CMMadhyaPradesh #VandeBharat #PMModi #Bhopal #BJP #RaniKamlapatiStation… pic.twitter.com/9WcsZGsSwW
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
बच्चों में पीएम से मिलने की उत्सुकता
स्कूली बच्चों ने भी वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया। वे अपने हाथों से बनाई वंदे भारत ट्रेन की पेंटिंग लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंते थे। बच्चों में वंदे भारत से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उत्सुकता नजर आई।
#भोपाल : अपने हाथों से बनाई #वंदे_भारत_ट्रेन की पेंटिंग लेकर #रानी_कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे बच्चे। बोले- वंदे भारत से ज्यादा प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी से मिलने की है उत्सुकता।#Painting #Student #PMModi #Bhopal #BJP #NarendraModi #PeoplesUpdate @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/70FLGMb7MF
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
कैंसिल हुआ रोड शो
मौसम खराब होने की संभावना की वजह से पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया। इससे पहले भी एक बार प्रधानमंत्री के रोड शो की परमिशन PMO की ओर से नहीं मिली थी। हालांकि, बाद में BJP के संगठन के अनुरोध पर रोड शो के लिए राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक की परमिशन दे दी गई थी।
भोपाल में पीएम के दो कार्यक्रम
- पहला : दो वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई। पीएम ने सुबह 10.30 बजे रानी कमलापति से जबलपुर एवं रानी कमलापति से इंदौर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
- दूसरा : मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मेरा बूथ, सबसे मजबूत अभियान के तहत पीएम मोदी ने 543 लोक सभाओं के 10 लाख व मप्र के 64,100 बूथों के कार्यकर्ताओं को डिजिटली मार्गदर्शन दिया।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खूबियां
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या नई खूबियां हैं और किस तरह से नई वंदे भारत इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स का मुकाबला करती है। देखिए पीपुल्स अपडेट की इस खास रिपोर्ट में ….
नई #वंदे_भारत_एक्सप्रेस में नहीं है चेन खींचकर ट्रेन रोकने की सुविधा, इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए क्या हैं इंतजाम, देखिए #पीपुल्स_अपडेट की खास रिपोर्ट@RailMinIndia @BhopalDivision #VandeBharatExpress@PMOIndia @narendramodi #VandeBharatTrain@CMMadhyaPradesh #VandeBharat… pic.twitter.com/S9VjZ9Yl0X
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 27, 2023
PM ने इन 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
इन 5 ट्रेनों के जुड़ने से देश में कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इनमें पहली बार वंदे भारत की सौगात बिहार को भी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना और रांची के बीच चलने वाली ट्रेन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इन ट्रेनों को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया गया है।
- रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत
- खजुराहो-भोपाल-इंदौर-वंदे भारत
- मडगांव(गोवा)-मुंबई वंदे भारत
- धारवाड़-बेंगलुरू वंदे भारत
- हटिया-पटना वंदे भारत

MP को दो नई वंदे भारत की सौगात
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। इससे भेड़ाघाट, पचमढ़ी और सतपुड़ा जैसे पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। वहीं खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र (खजुराहो) से मध्य क्षेत्र (भोपाल) की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा।
जबलपुर-भोपाल का सफर 4 घंटे 40 मिनट में तय होगा
पीएम मोदी ने जबलपुर से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ने बताया कि, जबलपुर-आरकेएमपी से जोड़ने वाली 20174/20173 यह ट्रेन करीब 330 किलोमीटर का सफर मात्र 4 घंटे 40 मिनट में पूरा करेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस मार्ग में नर्मदापुरम, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
अब एक जुलाई को शहडोल आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा स्थगित हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ये फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश के जरिए यह जानकारी स्वयं दी।
सीएम शिवराज ने कहा- पीएम मोदी की यात्रा के लिए टैंट आदि की जो तैयारियां की गई हैं, वे बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दौरा रद्द नहीं हुआ है, स्थगित हुआ है। शीघ्र ही पीएम मोदी की यात्रा की नई तिथि घोषित की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि 27 जून को भारी बारिश की आशंका के चलते पीएम मोदी का शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब एक जुलाई को शहडोल दौरे पर आएंगे। वे एक जुलाई को दोपहर तीन बजे शहडोल जिले के पकरिया और लालपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अपडेट: अब 1 जुलाई को शहडोल दौरे पर आएंगे PM $#नरेंद्र_मोदी, दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे से शुरू होगा प्रवास, लालपुर और पकरिया के कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कल का प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा बारिश की संभावना के चलते हुआ था स्थगित, CM #शिवराज ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी#PMModi… pic.twitter.com/Ebbw7eurnE
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2023