
बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने 20 मई को बेंगलुरु में आयोजित एक रेव पार्टी में छापा मारा था। इस पार्टी में शामिल होने वाली साउथ एक्ट्रेस हेमा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस रेव पार्टी में शामिल 100 से ज्यादा लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से मादक पदार्थ एमडीएमए पावडर, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन मिला था। इस रेव पार्टी से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, दो लग्जरी कारें और 1.5 करोड़ रुपये का म्यूजिक सिस्टम जब्त किया था।
आशी रॉय भी थीं शामिल
हेमा के अलावा, इस पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगू अभिनेत्री आशी रॉय भी थीं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 104 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हेमा एक साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस हैं और उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। हेमा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं।
फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी
यह रेव पार्टी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक फार्म हाउस में आयोजित की गई थी। इसे किसी शख्स के जन्मदिन के आड़ में आयोजित किया गया था और जब पुलिस ने छापा मारा तो यहां कई लोग एमडीएमए, कोकीन और गांजे जैसी ड्रग्स का सेवन करते हुए मिले थे। हालांकि इस रेव पार्टी के बाद हेमा ने ड्रग्स लेने से इंकार किया था, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद उन पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को उन्हें हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें- VIDEO : रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप, पीड़ित का दावा- नशे में थीं एक्ट्रेस; वीडियो हो रहा वायरल
One Comment