ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खेत में बने मकान में डेढ़ साल से कैद थी महिला, पुलिस ने रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल, विक्षिप्त होने पर परिजनों ने किया था कमरे में बंद

भोपाल। राजधानी में एक महिला को डेढ़ साल तक कमरे में कैद कर रखा गया। भोपाल पुलिस ने सूचना मिलने पर इस महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बरखेड़ा पठानी इलाके के पास स्थित लहारपुर का है, यहां एक खेत में बने मकान में डेढ़ साल से महिला को कैद कर रखा गया था। कमरे में कैद यह महिला भूख और प्यास से बेहाल थी और कई दिनों से भोजन न करने की वजह से काफी कमजोर हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर गोविंदपुरा पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों के साथ मिलकर महिला का रेस्क्यू किया। मानसिक तौर पर विक्षिप्त इस महिला को उसके ही परिवार वालों ने मजबूरी मं खेत में बने एक कमरे में बंद कर रखा था। महिला को फिलहाल उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला के परिजनों की काउंसलिंग कराकर उन्हें महिला की देखभाल करने की समझाइश दी गई है।

पास जाने पर हो जाती थी उग्र

गोविंदपुरा थाने में पदस्थ एएसआई सोनिया पटेल ने बताया कि पुलिस को जेजे बोर्ड के सदस्य डॉ. कृपाशंकर चौबे ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि खेत में बने मकान में महिला कैद कर रखी गई है। पुलिस की टीम सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम जब महिला के पास पहुंची तो महिला काफी उग्र हो गई। हालांकि, रेस्क्यू करने गई पुलिस की टीम ने हार नहीं मानी और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को कमरे से बाहर निकाला। परिजनों मे बताया कि महिला कई बार परिवार के सदस्यों के अलावा पड़ोसियों पर भी उग्र हो चुकी है, जिसके कारण उसे खेत में बने कमरे में रखा गया था। परिजनों का कहना है कि रोज परिवार के सदस्य महिला को खाना देने जाते थे, लेकिन वह खाना नहीं खाती थी।

कई दिनों से नहीं खाया था खाना

रेस्क्यू टीम ने जब महिला को कमरे से बाहर निकाला तो भूखी होने की वजह से वह काफी कमजोर थी। उसका वजन काफी कम हो गया था। उसने कई दिनों से न तो खाना खाया था और न ही वह नहाई थी। महिला पुलिस की टीम ने रेस्क्यू टीम ने महिला को पहले खाना खिलाया और सिर के बाल काटने के बाद उसे स्नान भी कराया। इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप करने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

परिजनों की भी हुई काउंसलिंग

पुलिस ने महिला का रेस्क्यू करने और उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद महिला के पति, बेटे एवं सास को समझाइश दी कि वह उसका पूरा ध्यान रखें। भविष्य में भी उसका उपचार कराते रहें। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी करीब डेढ़ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई है। वह पास जाने पर उग्र हो जाती है और अभद्रता करती है। हालांकि महिला का कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन की कोई फायदा नहीं हुआ। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके कारण उसे कमरे में बंद कर रखा था। हालांकि अब परिजनों का दावा है कि महिला के ठीक हो जाने पर उसे अपने साथ घर में रखेंगे और उसका पूरा ख्याल रखेंगे।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button