
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो डॉ. केजी सुरेश का कार्यकाल समाप्त हो गया है। राज्य शासन ने उनकी जगह जनसंपर्क विभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है। प्रोफेसर डॉ. केजी सुरेश को 2020 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का कुलगुरू नियुक्त किया गया था।
डॉ. सुदाम खाड़े एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। अब वे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कार्यों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे, जब तक कि विश्वविद्यालय के नए स्थायी कुलगुरू की नियुक्ति नहीं हो जाती।
प्रशासनिक अधिकारी हैं डॉ. सुदाम खाड़े
डॉ. सुदाम खाड़े 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं, जो अपनी कार्यकुशलता और निपुण नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं। वे वर्तमान में मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें दूसरी बार मध्य प्रदेश में जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में वे जनसंपर्क आयुक्त रह चुके थे और अब फिर से डॉ. मोहन यादव की सरकार ने उन्हें यह अवसर दिया है। इससे पहले सुदाम खाड़े ग्वालियर संभाग के आयुक्त के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
खाड़े मध्य प्रदेश के दो जिलों सीहोर और भोपाल के कलेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के रूप में भी सेवाएं दी हैं। शिवराज सरकार के कार्यकाल में जिस भी विभाग में उन्होंने काम किया, हमेशा उनके कार्यों की सराहना की गई।