ताजा खबरराष्ट्रीय

CBI ने AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर मारे छापे, आम आदमी पार्टी बोली- डर के कारण रची गई साजिश

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के परिसर पर छापे मारे। यह कार्रवाई केंद्रीय एजेंसी ने पर एफसीआरए (विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम) के एक मामले में किया। केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने पाठक के खिलाफ फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या है मामला?

दरअसल, सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन के मामले में की गई। इससे पहले ईडी ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि 2014 से 2022 के बीच AAP को विभिन्न देशों से लगभग 7 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। इसमें 2016 में कनाडा में आयोजित एक कार्यक्रम भी शामिल है, जिसका आयोजन दुर्गेश पाठक ने किया था।

भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू : संजय सिंह

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर ‘आप’ को खत्म करने के लिए ‘हर हथकंडा’ आजमाने का आरोप लगाया। राज्यसभा सदस्य ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं मिला। गुजरात में भाजपा की हालत खराब है, जैसे ही पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया, उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी गई।”

डर के कारण रची गई साजिश : मनीष सिसोदिया

‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी…। यह कोई इत्तेफाक नहीं, यह भाजपा की, डर की वजह से रची गई साजिश है।” दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी छापेमारी की निंदा की। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई छापेमारी करने पहुंच गई! यह छापेमारी इनकी बौखलाहट दिखा रही है! ” वर्ष 2022 में राजिंदर नगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले पाठक को 2025 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज से हार का सामना करना पड़ा था। पाठक, 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोवा के प्रभारी भी थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button