ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Datia News : सेना की फायरिंग रेंज में विस्फोट, नाबालिग की मौत, दो घायल

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सेना की फायरिंग रेंज के पास हुए विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार सुबह जैतपुर गांव के पास हुआ, जब जमीन पर पड़ा एक बिना फटा गोला-बारूद का टुकड़ा अचानक फट गया।

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्थानीय ग्रामीण अक्सर सेना की फायरिंग रेंज में बिना फटे गोला-बारूद के टुकड़े इकट्ठा कर कबाड़ के रूप में बेचते हैं। इनमें से कुछ टुकड़ों में तांबे जैसी धातुएं पाई जाती हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ होता है। हालांकि, यह बेहद जोखिम भरा कार्य है, क्योंकि बिना फटे गोले कभी भी फट सकते हैं।

हादसे में एक की मौत, दो घायल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9 बजे जैतपुर गांव के पास हुई और घायलों को उत्तर प्रदेश के झांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसपी ने बताया कि मरने वाले की पहचान गंगाराम (17) के रूप में हुई है, जबकि रामू (23) और मनोज (16) घायल हुए हैं।

यह इलाका दतिया शहर से 80 किलोमीटर दूर बसई पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। एएसपी शिवहरे ने बताया कि इस विस्फोट की जांच की जा रही है और सेना से भी संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में आस्था की ऐतिहासिक डुबकी, 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, सबसे बड़ा जनसमूह का रिकॉर्ड

संबंधित खबरें...

Back to top button