जबलपुरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा : उफनती नदी में तीन मजदूर सहित ट्रैक्टर बहा, रेस्क्यू जारी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गई हैं। बुधवार देर शाम उमरानाला से हिवरावासुदेव के बीच स्थित उमरा नदी उफान पर आ गई थी। इसी दौरान ईट से भरा एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसमें बैठे ड्राइवर और तीन मजदूर बह गए। हालांकि, ड्राइवर जैसे-तैसे तैर कर बाहर आ गया। लेकिन, तीन मजदूरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी। जिसके कारण उमरा नदी भी उफान पर थी। ऐसे में मोरडोंगरी से ईंट लेकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक रवि उईके ने लापरवाही करते हुए ट्रैक्टर को पुल पर ले गया और पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर बह गया। इस दौरान ट्रैक्टर में सवार मजदूर अनिल धुर्वे (25 वर्षीय), विनोद कड़वे (24 वर्षीय) और अजय धुर्वे (23 वर्षीय) ड्राइवर समेत ट्रैक्टर के साथ नदी में बह गए।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार की पत्नी ने लगाई फांसी, 3 साल पहले हुई थी शादी

बहे लोगों की तलाश जारी

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी गोपाल घासले, उमरानाला चौकी प्रभारी कविता पटले समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। बचाव दल को भी मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की रेस्क्यू कर तलाश कर रही है। बता दें कि रात में अंधेरे और नदी का बहाव तेज होने की वजह से सर्चिंग में काफी मुश्किलें आईं। हालांकि, सुबह सिर्फ बहे ट्रैक्टर की ट्राली रेस्क्यू टीम के हाथ लगी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दबे होंगे।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : घर में आग लगने से एक मासूम की मौत, परिवार के 4 लोग झुलसे; सांसद नकुलनाथ ने जताया दुख

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button