इंदौरमध्य प्रदेश

5 वर्ष पहले हुई थी युवती से दोस्ती, गर्भवती हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा; आरोपी गिरफ्तार

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक-युवती की 5 वर्षों पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और एक दूसरे पर परवान चढ़ गई। दोनों एक दूसरे से इतना अधिक प्यार करने लगे कि दोनों ने शारीरिक संबंध भी बना लिया, जिसके बाद युवती को 3 माह का गर्भ हो गया। जब युवती की तबीयत खराब हुई तो परिवार द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवती को 3 माह का गर्भ है, जिसके बाद परिवार वालों के सामने पूरी कहानी सामने आई और परिवार का विरोध करने के बाद भी पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला ?

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि युवती जब 13 वर्ष की थी तो उसकी दोस्ती इलाके में रहने वाले राजू गागोरे से हुई। दोनों ही इंस्टाग्राम के माध्यम से कुछ वर्षों पहले मिले थे और दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई। जहां पर राज का पीड़िता का घर पर आना जाना शुरू हो गया, दोनों की जब दोस्ती हुई थी तो दोनों ही नाबालिग थे। लेकिन, 5 वर्षों तक दोनों की दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई। दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना था, इसलिए परिवार द्वारा कभी भी दोस्ती के लिए दोनों को मना नहीं किया गया।

कुछ दिनों पहले पीड़िता की तबीयत खराब होने के बाद उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने चेकअप के दौरान बताया कि युवती को 3 माह का गर्भ है। यहां परिवार वाले डर गए और यह कहानी सामने आई कि घर पर रोज आने वाले राज द्वारा ही उसके साथ यह कृत्य किया गया है। परिवार द्वारा इस पूरे मामले में चुप्पी साध ली गई, लेकिन यह जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button