जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : 5वीं मंजिल से गिरकर 11वीं के छात्र की मौत, मौसी के घर पर रहकर कर रहा था पढ़ाई

जबलपुर में 11वीं के स्टूडेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक छात्र अंकित सिंह चौहान अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। मौसी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहती है। घटना की सूचना के बाद गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

अंकित एक साल से मौसी के घर पर रह रहा था

पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के दत्त टाउनशिप में अंकित बीते एक साल से अपनी मौसी दुर्गा चौहान के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। जबकि, उसके माता-पिता भी तिलहरी में अलग रहते हैं। अंकित की मौत की सूचना माता-पिता को दे दी गई है। मौसी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रहती है। गुरुवार को कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

गोरा बाजार पुलिस का कहना है कि यह भी जांच का विषय है कि मृतक अंकित सिंह चौहान, जो कि पहली मंजिल में रहता था वह कैसे पांचवी मंजिल में पहुंच गया। गोरा बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा की रिहर्सल के दौरान कार ने एसआई को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत; पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button