
नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। यह दौरा कई मायनों में खास है। वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं।
अक्षरधाम मंदिर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
दिल्ली आगमन के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और वहां पारंपरिक रीति से दर्शन किए। यह वेंस का उपराष्ट्रपति बनने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा है, और साथ ही 13 साल बाद किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा भी है। पिछली बार जो बाइडेन 2013 में उपराष्ट्रपति रहते हुए भारत आए थे।
दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत
वेंस का विमान सुबह 9:45 बजे पालम एयरपोर्ट पर उतरा, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अतिथियों का स्वागत किया गया। कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में भारतीय नृत्य प्रस्तुत कर भारत की सांस्कृतिक विविधता से वेंस परिवार को रूबरू कराया।
पीएम मोदी आज करेंगे रात्रिभोज की मेजबानी
वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज शाम को मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री उनके और परिवार के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित करेंगे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, टैरिफ विवाद, द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। वेंस की विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिकी राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के साथ भी बैठकें होंगी।
दो कारणों से अहम है ये दौरा
1. व्यापार और टैरिफ विवाद
वेंस की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है। ट्रम्प प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल 2025 को भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की गई थी, जिसे 90 दिनों के लिए स्थगित किया गया है। वेंस की यात्रा से इस तनाव को कम करने और व्यापार समझौते को गति देने की उम्मीद है।
2. द्विपक्षीय सहयोग की नई दिशा
भारत और अमेरिका 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के नेता इस दिशा में आगे बढ़ने के उपायों पर बातचीत करेंगे, खासकर गैर-टैरिफ बाधाओं और निवेश अवसरों को लेकर।
उषा वेंस का पहला भारत दौरा
अमेरिका की सेकेंड लेडी उषा वेंस के लिए यह यात्रा भावनात्मक रूप से भी बेहद खास है। उषा भारतीय मूल की हैं और उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी और कृष्णा जिले से ताल्लुक रखते हैं। यह उनका पहला भारत दौरा है, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।
राजस्थान की परंपरा से होंगे रूबरू
22 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार आमेर फोर्ट का दौरा करेगा। आम पर्यटकों के लिए महल बंद रहेगा। वेंस और उनके परिवार को जोधपुरी साफा पहनाकर स्वागत किया जाएगा। वहां कठपुतली नृत्य, लोक संगीत, पारंपरिक भोजन और राजस्थानी संस्कृति से अवगत कराने का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
ये भी पढ़ें- उज्जैन : सीएम डॉ मोहन यादव ने शिप्रा नदी में लगाई डुबकी, रामघाट पर की सफाई, बोले- यह हमारा फर्ज है