इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

शादी को बनाया यादगार : विधायक मधु गहलोत ने बेटे के साथ करवाई 61 जोड़ों की शादी, हेलिकॉप्टर से पहुंचे बेटा-बहु सहित पूरा परिवार

आगर मालवा। भाजपा विधायक मधु गहलोत ने अपने बेटे लक्की सिंह की शादी को यादगार बना दिया। विधायक ने अपने बेटे के साथ ही आगर विधानसभा क्षेत्र की 61 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह अपने खर्च पर कराया। यह भव्य कार्यक्रम आगर की नवीन कृषि उपज मंडी में संपन्न हुआ, जिसमें विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को आमंत्रित किया गया था। विधायक के बेटे, बहू और परिवार के अन्य सदस्य हेलीकॉप्टर से समारोह में शामिल हुए।

गृहस्थी के लिए दिया उपहार

विधायक गहलोत ने 61 बालिकाओं के विवाह का आयोजन किया और उनका कन्यादान किया। कन्यादान में गृहस्थी का जरूरत का सामान जैसे फ्रिज, कूलर, टीवी, सोफा, बर्तन आदि उपहार में दिए गए। आगर की नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित इस समारोह में अलग-अलग स्थानों से आई बारातों का स्वागत भी विधायक ने किया।

विधानसभा क्षेत्र के 1,80,000 मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजे गए और भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गहलोत भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ निकले।

विधायक ने व्यक्त की भावनाएं

विधायक मधु गहलोत ने कहा, “मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे 61 बहनों का बड़ा भाई बनने का अवसर मिला। विधानसभा मेरा परिवार है और मैं इस ऋण को कभी नहीं चुका पाऊंगा।” बातचीत के दौरान वे भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

ये भी पढ़ें- MP में अब पुलिस थानों पर ही होगी जनसुनवाई, DGP कैलाश मकवाना का बड़ा फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button