
इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक 15 साल के मासूम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। माता-पिता ने बालक को मोबाइल में गेम खेलने से मना करते हुए डांट लगाई। इसी बात पर नाराज होकर बच्चे ने जहर खा लिया। बच्चा हर समय मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और घर में किसी के आने-जाने पर ध्यान नहीं देता था। परिजनों ने कई बार बच्चे से इसके लिए मना किया, लेकिन वह नहीं मानता था। 14 दिसंबर को बच्चों ने जहर खा लिया था, इसके बाद उसे जिले अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बच्चों की मौत हो गई।
शरीर में जहर फैलाने से मौत
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, धनश्री नगर में रहने वाले 15 वर्षीय बालक द्वारा सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। जहर शरीर में अधिक फैलाने से बच्चे की मौत हो गई। वहीं माता-पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि बच्चे को हमेशा वह मोबाइल पर गेम खेलने के लिए मना करते थे, लेकिन बच्चा इस बात से नाराज हो गया था। वहीं मंगलवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। देखें वीडियो…
हमेशा मोबाइल चलाते मिलता था मोहित
परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्षीय बच्चे का नाम मोहित मोर है। वह अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के धनश्री का रहने वाला था। माता-पिता मजदूरी करते हैं और हमेशा सुबह घर से मजदूर के लिए निकल जाते थे। मोहित घर पर अकेला रहता था। माता-पिता जब काम से घर लौटते थे तो उन्हें मोहित मोबाइल चलाते ही मिलता थे। वे उसे गेम खेलने से मना करते थे। वहीं इसी बात से नाराज होकर 14 तारीख के दिन मोहित ने जहर खा लिया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहित की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
11वीं के छात्र ने लगा ली थी फांसी
इसी तरह का घटनाक्रम कुछ दिन पहले इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के नगीना नगर में रहने वाले 17 वर्षीय विनय पिता राजू पाल ने भी ऐसा ही एक कदम उठाया था। एग्जाम की तैयारी के चलते 11वीं के छात्र को मां ने मोबाइल नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : मां ने नहीं दिया मोबाइल तो 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, परीक्षा के कारण फोन देने से किया था मना