
आईपीएल का 15वां सीजन अपने अंतिम क्षण में पहुंच गया है। लगभग दो महीने दमदार एक्शन के बाद गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। लीग के 73 मैच खत्म होने के बाद अब खिताब की दहलीज पर खड़ी दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर लगा है।
नया इतिहास बनाना चाहेगी टीम गुजरात
14 साल पहले (2008 में) लीग में सुनहरी शुरुआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इतिहास दोहराना चाहेगा। वहीं, अपने पहले सीजन में ही फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की टीम कामयाबी का नया इतिहास बनाने की फिराक में होगी। ये हार्दिक और संजू की कप्तानी का पहला आईपीएल फाइनल है और दोनों खिताब पर कब्जा जमाना चाहेंगे।
IPL में अब तक कितनी बार हो चुका है आमना-सामना
दोनों टीमें इस IPL में दो बार आमने-सामने हुई और दोनों ही बार गुजरात को जीत मिली। इस लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। दोनों ही टीमों में पावर हिटर बल्लेबाज और शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। मैच अहमदाबाद में है और करीब सवा लाख दर्शक हार्दिक पंड्या की टीम को चियर करते हुए नजर आ सकते हैं।
क्वालिफायर 1 में राजस्थान को हरा कर गुजरात ने फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालिफायर 2 में शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की है।
3 साल बाद पहली बार भारत में फाइनल
भारत में साल 2020 में कोरोना फैल गया था, इसका असर आईपीएल पर भी देखने को मिला। इसके बाद आईपीएल का फाइनल मुकाबला यूएई में कराना पड़ा। लगातार दो साल आईपीएल यूएई में हुआ।
वहीं 2019 के बाद यह पहला सीजन होगा, जब आईपीएल में क्लोजिंग सेरेमनी होगी। बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमनी के लिए बकायदा टेंडर निकाला था, अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरा कार्यक्रम 45 मिनट लंबा चलेगा। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और इंडियन म्यूजिक के इंटरनेशनल फेस एआर रहमान आईपीएल 2022 की स्लोजिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल करेगा मालामाल,फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे 20 करोड़
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नलकंडे, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, आर साई किशोर, वरुण एरोन और यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बोकरा, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स निशाम, नाथन कूलटर निले, रसी वान डर डुसन, डेरल मिचेल और कार्बिन बोस्चे।