इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : उपनिरीक्षक ने फोन पर जनप्रतिनिधि से की अभद्रता, नाराज कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

इंदौर। देर रात पलासिया थाना के एक उपनिरीक्षक द्वारा जनप्रतिनिधि से फोन पर बात न करने को लेकर गहमागहमी हो गई। जनप्रतिनिधि के कार्यकर्ताओं द्वारा पलासिया थाने के उपनिरीक्षक से फोन पर बात करवाना चाही, लेकिन उपनिरीक्षक ने जनप्रतिनिधि से बात करने से मना किया, उसने सीधे प्रधानमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि कोई नरेंद्र मोदी नहीं है जिससे में बात करूं। इसके बाद कार्यकर्ताओं का आक्रोश बढ़ गया और सभी थाने पहुंच गए। थाने पहुंचकर सभी ने उपनिरीक्षक के खिलाफ आवेदन देते हुए उसे पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

दरअसल, वार्ड 48 के पार्षद पति अनिल गौहर के कार्यकर्ताओं का किसी मामूली बात पर विवाद हो गया था। दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए। जहां पर अनिल गौहर के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्षद पति से फोन पर बात करने के लिए थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक जगदीश मालवीय से कहा गया।

इस पर उपनिरीक्षक ने पार्षद पति से फोन पर बात करने से मना कर दिया और उसने कार्यकर्ताओं के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि कोई प्रधानमंत्री नहीं है, जिससे मैं बात करूंगा। इनको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश आ गया और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पार्षद पति भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना प्रभारी से शिकायत भी की।

 

वरिष्ठ अधिकारियों को दी जानकारी

पलासिया थाना प्रभारी जगदीश जमरे का कहना था कि वार्ड 48 में मामूली बात को लेकर कार्यकर्ताओं का कोई विवाद हुआ था। जहां पर वह जब थाने पर पहुंचे तो किसी एसआई द्वारा जनप्रतिनिधि से फोन पर बात करने को मना कर दिया गया। इसी बात का विरोध करते हुए सभी कार्यकर्ता थाने पर आए थे। वहीं जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक मिले अखाड़े के पुराने साथियों से, डोल ग्यारस के जुलूस में चलाई तलवार और दिखाए करतब, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button