
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार और धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भगवंत मान एक रोड शो के दौरान घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ध्यान दें : वित्त मंत्री ने कहा- अभी न लीगलाइज…न ही बैन
भगंवत मान के सिर पर लगी चोट
भगवंत मान अटारी विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी व पूर्व डीसी जसविंदर सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान कुलियों के दो गुट भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान एक पत्थर भगंवत मान के सिर पर जा लगा। तुरंत उन्हें नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
पंजाब में कब है चुनाव
पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नोटिफिकेशन 25 जनवरी को जारी किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी को की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 4 फरवरी होगी।
ये भी पढ़ें: Manipur Election 2022: मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों में किया बदलाव, अब इस तारीख को होगी वोटिंग