ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP ने मिशन 2023 के लिए MP में की खास तैयारी, एक बार फिर तोमर को मिली चुनाव प्रबंधन की कमान; आज से चुनाव प्रभारियों का मंथन भी शुरू

भोपाल। चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी अब इलेक्शन के ठीक पहले कुछ बड़े बदलाव करती नजर आ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए इस बार भाजपा कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि चुनाव से तकरीबन साढे 3 महीने पहले बीजेपी में बदलाव का दौर जारी है। पार्टी ने जहां पिछले सप्ताह ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं अब नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक नियुक्त कर दिया है।

फिर मैदान में नजर आएगी शिव-तोमर की जोड़ी

2008 में नरेंद्र सिंह तोमर ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार को सत्ता में वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर बात शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर की केमिस्ट्री की, की जाए तो दोनों के बीच गजब का तालमेल नजर आता है। यही वजह है कि 2013 में चुनाव से पहले उन्हें एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था और 2008 की तरह ही बीजेपी ने प्रदेश विधानसभा में रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी। 2018 के चुनाव के नतीजे पार्टी के मनमाफिक नहीं रहे थे। यही वजह है कि चुनाव प्रबंधन के एक्सपर्ट माने जाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर को एक बार फिर चुनाव से पहले पार्टी ने मैनेजमेंट की बागडोर सौंप दी है। ऐसे में आने वाले चुनाव में एक बार फिर शिव तोमर की जोड़ी बीजेपी को लीड करते हुए दिखाई देगी।

आज से मंथन भी शुरू

प्रदेश बीजेपी में आगामी चुनावों को लेकर मंथन का दौर आज से शुरू हो रहा है, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव आज से बीजेपी की ताबड़तोड़ बैठकें लेना शुरू कर रहे हैं। दोनों नेता अगले 2 दिनों तक राजधानी में रहकर चुनाव से जुड़ी हर एक नब्ज को टटोलेंगे। इस दौरान महाकाल लोक, आदिवासी अत्याचार, बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी, संगठन की कमजोरी मंत्रियों के प्रति कार्यकर्ताओं की नाराजगी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद यह जोड़ी दिल्ली जाकर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सबमिट करेगी। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा सकती है की, चुनाव जीतने के खातिर बीजेपी आने वाले समय में कुछ और अहम बदलाव कर सकती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button