
भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में आठ विकेट पर 312 रन बना लिए। इससे पहले शुक्रवार को पहले वनडे में टीम इंडिया तीन रन से जीती थी।
अक्षर पटेल रहे भारत की जीत के हीरो
टीम इंडिया की जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे। अक्षर ने 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज के कब्जे से मैच को छीन लिया। बाएं हाथ के बैटर अक्षर पटेल ने 35 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े। वहीं, श्रेयस अय्यर के बल्ले से 63 रन निकले। संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 विकेट झटके।
आखिरी ओवर का रोमांच
गेंद | क्या हुआ |
पहली | अक्षर को मेयर्स ने रन नहीं बनाने दिया |
दूसरी | अक्षर ने एक रन लिया |
तीसरी | सिराज ने एक रन लिया |
चौथी | अक्षर ने छक्का मारकर मैच जीत लिया |
भारत ने 12वीं सीरीज अपने नाम की
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं सीरीज अपने नाम कर ली। उसे पिछली बार हार 2006 में मिली थी। तब विंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद से 12 सीरीज हो चुके हैं, लेकिन वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ सफलता नहीं मिली।
इसके साथ ही टीम इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। पाकिस्तानी टीम ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।
पहले मैच में भारत की रोमांचक जीत
इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाए थे और इसके जवाब में कैरिबियाई टीम सिर्फ 302 रन बना पाई। भारत ने यह मैच तीन रन से जीता। इस मैच के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने सिर्फ 11 रन दिए।
विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।