
इंदौर में सत्य सांई चौराहे के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में गुरुवार शाम को आईबस में आग लग गई। आग की लपटें काफी दूर तक नजर आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। घटना के समय बस में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
#इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के सत्य साईं चौराहे पर धूं-धूं कर जलने लगी बस। देखें #वीडियो#Fire #BusAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/c9Ry2QWxQ4
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 10, 2022
काफी दूर तक दिखाई दी आग की लपटें
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सत्य सांई चौराहे के पास बीआरटीएस में गुरुवार शाम को आईबस (एमपी 09 पीए 0204) में आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बस में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। बस में आग लगी देख बीआरटीएस के दोनों तरफ राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
बताया जा राह है कि आईबस एलआईजी चौराहे से निरंजनपुर की तरफ जा रही थी। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। जब चालक को आग लगने का पता चला तो उसने गाड़ी एक तरफ रोकी और यात्रियों को बस से उतार दिया। आग लगी उस समय बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बस के पिछले हिस्से में लगी और कुछ ही देर में बस धू-धू कर जलने लगी। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंची बस का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था।
पहले भी हो चुकी है बस जलने की घटना
उल्लेखनीय है कि बीआरटीएस बस लेन में आग से बस जलने की घटना पहले भी दो बार हो चुकी है। निरंजनपुर चौराहे पर गर्मी के दिनों में बस में आग लग गई थी। तब यात्री सुरक्षित निकल गए थे, लेकिन बस पूरी तो जलकर राख हो चुकी थी। 6 महीने पहले पलासिया चौराहे के नजदीक बस के अगले हिस्से में धुआं उठने की घटना हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: MP को जल्द मिलेगी 5G की सौगात : इसी महीने महाकाल लोक से होगी शुरुआत; पर्यटन स्थलों पर बनेगा फ्री वाई-फाई जोन