
उज्जैन। साध्वी मंदाकिनी आज एसपी की जनसुनवाई में पहुंचीं और पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मामला दर्ज करने की शिकायत की। इस दौरान उन्होंने संतों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि 2 दिन पहले साध्वी मंदाकिनी के साथ कहार वाडी स्थित आश्रम में मारपीट की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने महाकाल थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मामला दर्ज करने पर आज साध्वी मंदाकिनी एसपी की जनसुनवाई में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं और एसपी सचिन शर्मा से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
इसके बाद वह अपने बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचीं, जहां पूछताछ से नाराज होकर वह बिना बयान दर्ज कराए वापस लोट गईं। नाराज साध्वी का कहना था कि अब वह इसकी शिकायत भोपाल जाकर करेगी।
#उज्जैन : #एसपी की #जनसुनवाई में पहुंचीं #साध्वी_मंदाकिनी, पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में मामला दर्ज करने की शिकायत की; संतों पर कई गंभीर आरोप लगाए। देखें #VIDEO @collectorUJN @ujjain_sp #UjjainPolice@MPPoliceDeptt #साध्वी_मंदाकिनी @CMMadhyaPradesh #Ujjain #जनसुनवाई #MPNews… pic.twitter.com/9eRn4meeME
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 18, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- सांसद साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, बोलीं- जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां हिंदू असुरक्षित