राष्ट्रीय

Rahul Gandhi के आरोपों पर Twitter का जवाब- हम किसी के फॉलोअर्स की संख्या नहीं घटाते, नीतियों का उल्लंघन करने पर हर हफ्ते हटाए जाते हैं लाखों ट्विटर अकाउंट्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह केंद्र सरकार के दबाव में आकर उनके फॉलोवर्स की संख्या को कम कर रहा है। वहीं इन आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर ने कहा कि, ट्विटर के पास हेरफेर और स्पैम के लिए कोई जगह नहीं है।

ट्विटर ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘फॉलोवर्स की संख्या एक विजिबल फीचर है और हम चाहते हैं कि सभी लोग इस बात पर विश्वास रखें कि फॉलोवर्स की संख्या सार्थक और सटीक होती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेरफेर और स्पैम को लेकर ट्विटर की जीरो-टोलरेंस अप्रोच रही है।’

उतार-चढ़ाव हो सकता है

इसने अपने बयान में कहा, ‘हम मशीन लर्निंग टूल्स के जरिए रणनीतिक रूप से और बड़े पैमाने पर स्पैम और दुर्भावनापूर्ण चीजों से लड़ते हैं। एक हेल्दी प्लेटफॉर्म और विश्वसनीय अकाउंट्स को सुनिश्चित करने के लिए लगातार चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में फॉलोवर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव हो सकता है।’

ट्विटर ने राहुल को दी नीतियां समझने की सलाह

कंपनी के आगे कहा कि, प्लेटफॉर्म हेरफेर और स्पैम पर हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हम हर हफ्ते लाखों ट्विटर अकाउंट्स को हटाते हैं। आप अधिक जानकारी के लिए लेटेस्ट ट्विटर ट्रांसपेरेंसी सेंटर अपडेट पर एक नजर डाल सकते हैं। हालांकि, कुछ अकाउंट्स में मामूली अंतर दिखाई देता है। लेकिन कुछ अकाउंट्स में ये संख्या अधिक हो सकती है।’

राहुल ने ट्विटर पर लगाया था ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल को 27 दिसंबर 2021 को लिखे पत्र में कहा, मैं आपका ध्यान उस ओर लाना चाहता हूं कि मुझे लगता है कि भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष भाषण पर अंकुश लगाने में ट्विटर की ‘अनजाने में मिलीभगत’ है। इतना ही नहीं राहुल ने कहा, ‘लोगों द्वारा मुझे भरोसेमंद रूप से बताया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार द्वारा मेरी आवाज को दबाने के लिए काफी दबाव है।’

ये भी पढ़ें- Corona Update: बीते 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस दर्ज, एक दिन में पॉजिटिविटी रेट 16% से 19.5% पहुंचा

लगातार घट रही फॉलोअर्स की संख्या

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स लगातार घट रहे हैं। राहुल गांधी के मुताबिक अगस्त 2021 में उनके फॉलोअर्स की संख्या 54,803 कम हुई है, वहीं सितंबर में 1,327, अक्टूबर में 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स कम हुए हैं। उनका कहना है कि, ट्विटर पर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 19.6 मिलियन है।

2021 में ब्लॉक हुआ था राहुल का हैंडल

पिछले साल अगस्त में राहुल गांधी ने एक बलात्कार पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्वीट कर दी थी जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने ट्विटर से कार्रवाई करने की मांग की। ट्विटर ने माना कि राहुल गांधी ने नियमों का उल्लंघन किया, जिसको देखते हुए उनका हैंडल करीब आठ दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button